जब एंकर ने पूछा कि क्या उनकी प्रसिद्धि के पीछे उनका एडल्ट फिल्मों में काम करना बड़ी वजह है. तो इस सवाल के जवाब पर मियां ने कहा- बिल्कुल, मैंने इंडस्ट्री छोड़ी तो मेरी इंस्टाग्राम अकाउंट आईएसआईएस समर्थकों ने हैक कर लिया था और उस पर दुष्प्रचार किया। बाद में मैंने अकाउंट बंद कर दिया। फिर मैंने 1 साल तक कोई अकाउंट नहीं बनाया। लेकिन बाद में मैंने एक नया अकाउंट बनाया और आगे बढ़ने की कोशिश की।
जब एंकर ने पूछा कि कोई जब आपका नाम गूगल पर सर्च करता है तो कई सारे वीडियो लिंक आते हैं। इतना ही नहीं कई जगह पर आपके साथ नाम के साथ पोर्न स्टार शब्द लिखा होता है। इस पर आप क्या कहेंगी। मियां कहती है- मैं कोशिश कर रही हूं। मैं बहुत गूगल फ्रेंडली नहीं हूं और मैं यह बदलने की कोशिश कर रही हूं। यह ना तो मेरी वेबसाइट है ना मैं चलाती हूं। मैंने कई बार इसे हटवाने की कोशिश की, लेकिन कंपनी नहीं सुनती।
एंकर ने मियां खलीफा से पूछा कि एक लड़की जिसे मां-बाप लेबनान से अमेरिका लाए। वह स्कूल गई, टेकसॉस में कॉलेज, और इतिहास की पढ़ाई की। लेकिन फिर वह एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा कैसे बनीं। मियां खलीफा में कहा- मुझे नहीं लगता कि आत्मसम्मान की समस्या किसी के साथ भेदभाव करती है। चाहे आप अच्छे परिवार से हो या ना हो। मैं बचपन से ही अपने वजन को लेकर परेशान रही हूं। इसलिए मैंने अपना वजन घटाना शुरू किया और ग्रेजुएशन होते होते मुझमें काफी बदलाव आया। मैंने अपना वजन घटाया। फिर मैंने पाया कि मुझे पुरुषों से बहुत ज्यादा अटेंशन मिलने लगा है, जो पहले नहीं होता था।
एंकर ने पूछा कि आप ग्रेजुएट करने के बाद नौकरी ढूंढ रही थी, ऐसे में एक लड़के ने सड़क पर आपसे कहा कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं और आपको बताया कि यह एडल्ट फिल्मों का बिजनेस है, तो आपने इसमें दिलचस्पी क्यों दिखाई। मियां ने कहा- ऐसा नहीं था उसने मुझसे पूछा कि क्या आप पोर्न बिजनेस में आना चाहती हैं. बल्कि उसने मुझसे पूछा कि आप सुंदर हैं. क्या आप मॉडलिंग करना चाहेंगी. आप न्यूड मॉडलिंग में अच्छी लगेगी. इसके बाद जब मैं स्टूडियो गई तो वह बहुत सुंदर था. वहां काम करने वाले सभी लोग बहुत अच्छे थे. जब मैं पहली बार वहां गई तो मैंने पोर्न फिल्म नहीं की थी, बल्कि दूसरी बार में की थी.
Post A Comment:
0 comments: