भूमि ने अपने नाना के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां और बहन नजर आ रही है। भूमि ने लिखा- मुझे याद है जब मैं छोटी थी तो मैं आपसे कहती थी कि नाना आप जिस तरह से मुझे गोद में उठाएंगे, मैं भी आपको वैसे ही उठाऊंगी। यह एक ऐसा किस्सा था, जो आप सबको बताया करते थे। आज मैं आपके बारे में सोच रही थी और उस प्यार के बारे में जो आपने हम सबको दिया। जब हम सर्दियों और गर्मियों में जयपुर जाया करते थे, हम आपकी यूनिफॉर्म देखा करते थे और आप को लगी गोली के निशान को देखकर पूछते थे कि यह आपको कैसे मिला।
भूमि ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- शुक्रिया नाना और नानी, मुझे सबसे अच्छा बचपन देने के लिए। आप हमेशा हमारे साथ रहेंगे। आपकी यादें हमारे साथ हैं और मैं अपनी आने वाली पीढ़ियों के साथ आपकी कहानी शेयर करूंगी। आप की आत्मा को शांति मिले नाना जी। मेरी जिंदगी आपको समर्पित है नानी। ध्यानचंद हुड्डा 22 सितंबर 2019।
बता दें कि भूमि पेडनेकर सांड की आंख में शूटर दादी का किरदार निभा रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रकाश तोमर तो शामिल हुई, लेकिन दादी चंद्रो तोमर यहां नहीं पहुंच पाईं।
दोस्तों क्या आप भी फिल्म सांड की आंख देखने के लिए बेसब्री से उत्साहित हैं, कमेंट करके जरूर बताएं।
Post A Comment:
0 comments: