आज की इस पोस्ट में हम आपको टीवी एक्ट्रेस की पहली सैलरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं आपकी चहेती टीवी एक्ट्रेस की पहली सैलरी कितनी थी।
हिना खान
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। इस सीरियल में वो अक्षरा का किरदार निभाती थी। हिना खान की पहली सैलरी ₹45000 थी। बता दे कि वह टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कमोलिका का किरदार निभा चुकी हैं।
टीना दत्ता
टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली टीवी सीरियल सिस्टर निवेदिता से की थी। उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता कलर्स टीवी के सीरियल उतरन से मिली। उनकी पहली सैलरी सिर्फ ₹500 थी और उन्होंने उस पैसे से भगवान के लिए प्रसाद खरीदा था, जबकि कुछ पैसों से पानी पूरी खाई थी।
श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या ने टीवी सीरियल ड्रीम गर्ल से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली। श्रद्धा आर्या की पहली सैलरी ₹10000 थी। उन्होंने सबसे पहले डिटर्जेंट एड में काम किया था। उन्होंने इन ₹10000 से अपने परिवार वालों को मैरियट होटल में ग्रैंड ब्रेकफास्ट करवाया था।
रिद्धी डोगरा
रिद्धी डोगरा को पहली सैलरी ग्रेजुएशन के वक्त इंटर्नशिप में मिली थी। रिद्धी डोगरा को ₹1000 मिले थे।
दिव्यंका त्रिपाठी
दिव्यंका त्रिपाठी की पहली सैलरी सिर्फ ₹250 थी जो उनको भोपाल में एक शो में एंकरिंग करने के लिए मिली थी।
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई की पहली सैलरी हजार रुपए थी। यह सैलरी उन्होंने फोटोशूट करवाया था उसके लिए दी गई थी।
Post A Comment:
0 comments: