टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले 4 वर्ष से किसी भी शो का हिस्सा नहीं है, टीवी पर आखरी बार इन्हे सीरियल बेगुसराई में बिंदिया का किरदार निभाते देखा गया था।इनके फैंस इन्हे टीवी पर दोबारा देखने के लिए कई समय से इंतज़ार कर रहे थे। बता दे के इनके फैंस का इंतज़ार अब खत्म होने वाला हैं क्यू की श्वेता टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार है।
आज तक रिपोर्ट अनुसार श्वेता सोनी एंटरटेनमेंट के अपकमिंग सीरियल मेरे डैड की दुल्हन से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं।इस शो में वो मुख्य भूमिका में नज़र आएगी।में श्वेता के अलावा टीवी एक्टर वरुण बडोला मेल लीड में नजर आएंगे। इस शो को डीजे-ए क्रिएटिव यूनिट प्रोड्यूस करेगी।
खबरों की माने तो शो की कहानी बात बेटी पर आधारित हैं।इसमें बेटी को जब अपने पापा के अकेलेपन का एहसास होता है तो वह उनके लिए सही साथी की तलाश करती हैं, वैसे इसका नाम 'मेरे डैड की दुल्हन' भी कुछ इसी तरफ इशारा कर रहा है।
अपने करियर में अब तक श्वेता ने कई टीवी शो में काम किया हैं और हर शो में उनका किरदार अलग अलग तरह देखने को मिला हैं।सीरियल कसौटी ज़िंदगी की से उन्हें सबसे ज़्यादा लोकप्रियता मिली थी।
Post A Comment:
0 comments: