दूसरे दिन 'साहो' के तूफान में उड़ी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में, टूटे यह रिकॉर्ड - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

दूसरे दिन 'साहो' के तूफान में उड़ी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में, टूटे यह रिकॉर्ड

दूसरे दिन 'साहो' के तूफान में उड़ी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में, टूटे यह रिकॉर्ड

<-- ADVERTISEMENT -->




saaho-2nd-day-collection-worldwide-and-broke-record
पूरे भारत के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। स्टोरी में दम ना होने के कारण इस फिल्म को थर्ड क्लास रेटिंग मिली थी और ऑडियंस के रिव्यू भी नेगेटिव मिले, लेकिन फिर भी इस फिल्म ने पहले ही दिन 24.40 करोड़ ( हिंदी वर्जन ) का शानदार कलेक्शन करके कई बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब दूसरे दिन की ऑफिशियल कमाई भी सामने आ चुकी है जिसे जानकर हर किसी को हैरानी हो रही है।
saaho-2nd-day-collection-worldwide-and-broke-record

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने इंडिया में 25.20 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया और अब तक टोटल 49.60 करोड़ का कलेक्शन हो चुका है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है साहो का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है और बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर हो चुके हैं।

दूसरे दिन टूटे यह रिकॉर्ड

saaho-2nd-day-collection-worldwide-and-broke-record
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे दिन भी साहो ने धुआंधार कलेक्शन करके हर किसी की बोलती बंद कर दी है। आपको बता दें कि सिंबा ( 23.33 करोड़), कबीर सिंह ( 22.71 करोड़), टोटल धमाल ( 20.4 करोड़ ) और सुपर 30 ( 18.19 करोड़ ) जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आप देख सकते हो कि दूसरे दिन इन सभी फिल्मों के कलेक्शन साहो फिल्म से कम है। इनमें से कुछ फिल्में तो होलीडे पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिर भी साहो दूसरे दिन के कलेक्शन के मामले में इन सभी को मात दी है।
saaho-2nd-day-collection-worldwide-and-broke-record

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साहो, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, अरुण विजय, मंदिरा बेदी जैसे बड़े बड़ा कलाकार नजर आए हैं।






<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: