बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों दिवंगत नेता जयललिता की बायोपिक थलाइवी को लेकर व्यस्त चल रही हैं। कंगना रनौत इस फिल्म को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई जिसमें कंगना रनौत जयललिता जैसा लुक पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने पर पता चलता है कि कंगना प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से जयललिता का गेटअप लेंगी।
सोशल मीडिया पर कंगना की जो तस्वीरें वायरल हुईं है उसमें वह प्रोस्थेटिक मेकअप करते दिख रही है। कंगना के मेकअप को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस फिल्म को लेकर कितना सीरियस हैं। तस्वीरों में कंगना के पूरे चेहरे पर हरे रंग का लेप लगा हुआ दिख रहा है। कंगना रनौत का मेकअप हॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट जैसन कोलिंस कर रहे हैं, जो कई हॉलीवुड फिल्मों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर चुके हैं।
इस फिल्म में जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना भरतनाट्यम और तमिल सीख रही हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग दिवाली के आसपास मैसूर में शुरू हो जाएगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत 20 करोड़ की फीस चार्ज कर रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने बताया कि वह जयललिता के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
कंगना ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब मैं किसी ऐसी फिल्म में काम करूंगी। जब लोग मेरे किरदार को फिल्म में देखेंगे तो वह मुझे नहीं, बल्कि मेरे किरदार को पसंद करेंगे। यह मेरे लिए एक अच्छा और अलग तरह का अनुभव होगा।
दोस्तों आपको क्या लगता है कि कंगना रनौत फिल्म में जयललिता का किरदार सही तरीके से निभा पाएंगी या नहीं, कमेंट करके जरूर बताएं।
Post A Comment:
0 comments: