टीवी सीरियल की 4 सबसे सुंदर बहनों की जोड़ियां, नंबर 4 है सबकी फेवरेट - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

टीवी सीरियल की 4 सबसे सुंदर बहनों की जोड़ियां, नंबर 4 है सबकी फेवरेट

टीवी सीरियल की 4 सबसे सुंदर बहनों की जोड़ियां, नंबर 4 है सबकी फेवरेट

<-- ADVERTISEMENT -->


1. थपकी और अदिति:

थपकी और अदिति
थपकी प्यार की धारावाहिक में जिज्ञासा सिंह ने थपकी की भूमिका निभाई थी। शीना बजाज इस धारावाहिक में थपकी की छोटी बहन अदिति की भूमिका निभाते हुए नजर आई। टीवी सीरियल का प्रसारण 25 मई 2015 से 14 जुलाई 2017 तक किया गया था। यह दर्शकों की फेवरेट जोड़ियों में से एक थी।

2. कोमोलिका और मिश्का:

कोमोलिका और मिश्का
कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल में हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं। वहीं दूसरी ओर अरिहा अग्रवाल इस टीवी सीरियल में कोमोलिका की बहन मिश्का का किरदार निभा रही है। दोनों बहनों की बीच काफी शानदार केमिस्ट्री है।

3. स्वरा और रागिनी:

 स्वरा और रागिनी
टीवी सीरियल स्वरागिनी में हेली शाह ने स्वरा माहेश्वरी और तेजस्वी प्रकाश ने रागिनी महेश्वरी की भूमिका निभाई थी। जो सगी बहनें थी। टीवी सीरियल का प्रसारण 2 मार्च 2015 से 14 दिसंबर 2016 तक किया गया।

4. सिमर और रोली:

सिमर और रोली
ससुराल सिमर का धारावाहिक छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय धारावाहिक में से एक था। इस टीवी सीरियल का प्रसारण 25 अप्रैल 2011 से 2 मार्च 2018 तक किया किया गया था। यह छोटे पर्दे के सबसे लंबे समय तक प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल में से एक बना। टीवी सीरियल में अविका गौर ने रोली भारद्वाज और दीपिका कक्कड़ ने रोली भारद्वाज की बड़ी बहन सिमर भारद्वाज की भूमिका निभाई थी। सिमर और रोली की जोड़ी को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते थे।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

TV Celebs

Post A Comment:

0 comments: