बाबा रामदेव के आश्रम मे योगा सीखने गई थी यह एक्ट्रेस, हो गया प्यार और कर ली शादी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

बाबा रामदेव के आश्रम मे योगा सीखने गई थी यह एक्ट्रेस, हो गया प्यार और कर ली शादी

बाबा रामदेव के आश्रम मे योगा सीखने गई थी यह एक्ट्रेस, हो गया प्यार और कर ली शादी

<-- ADVERTISEMENT -->




फिल्म इंडस्ट्री मे काम करने वाले सितारों की शादी अक्सर काफी चर्चा मे रही है। कई ऐसे सितारे है, जिनकी अचानक शादी ने सबको हैरान कर दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्री की शादी के बारे मे बताएंगे, जिसने बाबा रामदेव के आश्रम मे सामूहिक विवाह समारोह मे शादी की थी।

navneet kaur married at baba ramdev asram
इस अभिनेत्री का नाम है नवनीत कौर, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट मे शामिल है, और अब इन्होने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। अपने करियर की शुरुआत इन्होने कन्नड़ भाषा की फिल्म 'दर्शन' से की थी, इस फिल्म के बाद उन्होने अपने करियर मे कई बेहतरीन तेलुगू फिल्मों मे भी काम किया.

navneet kaur married at baba ramdev asram
इसके अलावा जेमिनी टीवी के रियलिटी शो 'हुम्मा-हुम्मा' में भी उन्होंने बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था। नवनीत ने मलयालम फिल्म 'लव इन सिंगापुर' के अलावा पंजाबी फिल्म 'लड़ गए पेंच' में भी शानदार अभिनय किया।

navneet kaur married at baba ramdev asram
नवनीत कौर योगा करने की शौकीन है, और अपने इस शौक को पूरा करने के लिए नवनीत योग गुरू बाबा रामदेव के आश्रम मे गई थी, जहां इनकी मुलाकात बड़नेरा के विधायक रवि राणा से हुई, और रवि राणा को नवनीत बेहद पसंद आई, और दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। धीरे-धीरे इन दोनों मे प्यार हो गया, और एक सामूहिक विवाह समारोह मे इन दोनों ने शादी कर ली।

navneet kaur married at baba ramdev asram
नवनीत कौर को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे कुछ खास पहचान नही मिल पाई, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे इन्हें काफी सफलता मिली थी, और इन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री माना जाता था। इसके अलावा नवनीत एनसीपी के टिकट पर साल 2014 मे लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं, हालांकि चुनाव मे उन्हे जीत नहीं मिल पाई थी।





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: