शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की ऑडियंस कार्तिक और नायरा के मिलन के लिए तड़प रही है लेकिन लगता है कि शो के मेकर्स को ऑडियंस को तड़पाने में ही ज्यादा मजा आ रहा है। पहले तो शो में वेदिका की एंट्री कराई और अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अगले कुछ हप्तो में शो में कार्तिक और वेदिका की शादी वाला ट्विस्ट भी दिख सकता है।
जीहां आप ये यकीन करें या ना करें लेकिन शो से जुड़े सूत्रों का तो यही कहना है कार्तिक भले ही वेदिका से शादी ना करना चाहे लेकिन हालत ऐसे बनेंगे कि वो खुद को सिचुएशन में फसा हुआ पाएगा। दरअसल आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक के पिता मनीष गोयनका उसे समझाते है कि अब नायरा जा चुकी है और उसे वेदिका को सहारा देकर उससे ही शादी करनी चाहिए।
मनीष गोयनका कार्तिक को ये दलील भी देते है कि उन्होंने खुद अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद स्वर्णा से दूसरी शादी की थी और परिवार के प्रेसर में और वेदिका पर तरस खाकर कार्तिक फिर से शादी के लिए मान जाएगा लेकिन इसके आगे क्या होगा इस ट्विस्ट पर अभी परदा पड़ा हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: