Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अचानक बंद हो गए थे ये 5 पॉपुलर टीवी चैनल, एक पर प्रसारित होते थे पाकिस्तानी सीरियल

अचानक बंद हो गए थे ये 5 पॉपुलर टीवी चैनल, एक पर प्रसारित होते थे पाकिस्तानी सीरियल

<-- ADVERTISEMENT -->




टीवी पर चैनलों की भरमार है। लेकिन सब लोग सारे चैनल नहीं देखते। कुछ लोग सीरियल के चैनल ज्यादा देखते हैं तो कुछ लोग न्यूज़ चैनल। ज्यादातर लोग गिनती के 2-4 चैनल ही देखते हैं, जिन पर उनके फेवरेट टीवी सीरियल आते हैं। आज हम आपको टीवी के उन 5 चैनलों के बारे में बताने वाले हैं, जो अचानक से बंद हो गए।

जिंदगी चैनल


इस चैनल पर पाकिस्तानी टीवी सीरियल प्रसारित होते थे, जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया। लेकिन उरी हमले के बाद इस चैनल पर पाकिस्तानी टीवी सीरियल प्रसारित होना बंद हो गए, जिसके बाद चैनल की टीआरपी घट गई और फिर इसे डिजिटल कर दिया गया।

लाइफ ओके


इस चैनल की टीआरपी काफी कम थी, जिस वजह से इस चैनल को स्टार भारत से रिप्लेस कर दिया।

बीबीसी एंटरटेनमेंट


यह चैनल 2007 में शुरू हुआ था। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस चैनल को 2012 में बंद कर दिया गया।

स्टार वन

Image result for dil mil gayestar one

इस चैनल पर स्टार प्लस के पुराने सीरियलों को टेलीकास्ट किया जाता था। यह चैनल 2004 में शुरू हुआ था। लेकिन 2012 में इस चैनल को बंद करना पड़ा।

एनडीटीवी इमेजिन


इस चैनल पर कई शो प्रसारित हुए। शुरुआत में यह चैनल काफी पॉपुलर था और इस पर प्रसारित होने वाले सीरियल दर्शकों को पसंद आए। लेकिन अचानक से इस चैनल को बंद करने का फैसला लिया गया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: