कीकू शारदा ने एक कप चाय और कॉफी के लिए चुकाए 78,650/- , सोशल मीडिया पर पोस्ट की बिल की कॉपी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

कीकू शारदा ने एक कप चाय और कॉफी के लिए चुकाए 78,650/- , सोशल मीडिया पर पोस्ट की बिल की कॉपी

कीकू शारदा ने एक कप चाय और कॉफी के लिए चुकाए 78,650/- , सोशल मीडिया पर पोस्ट की बिल की कॉपी

<-- ADVERTISEMENT -->


आप सभी लोग जाने-माने कॉमेडियन कीकू शारदा को अच्छी तरह से जानते होंगे। कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो से लोकप्रियता हासिल करने वाले कीकू शारदा इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। किकू शारदा इन दिनों बाली, इंडोनेशिया में हॉलीडे का आनंद ले रहे हैं। वहां पर वे सी-फूड से लेकर चाय कॉफी तक का मजा उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कीकू शारदा ने एक बिल की कॉपी की तस्वीर शेयर की। किकू शारदा ने बताया कि मुझे एक कप चाय और कॉफी के लिए क्षेत्र 78,650 पैसे चुकाने पड़े। किकू शारदा ने जो चाय या कॉफी पी उसकी रकम भारतीय करंसी के मुताबिक ₹400 है। लेकिन बाली में ₹400 78,650 इंडोनेशियन करंसी के बराबर है। सोशल मीडिया पर जब किकू शारदा ने यह तस्वीर शेयर की तो लोग काफी हैरान हो गए। वे सोचने लगे कि आखिर एक चाय या कॉफी की कीमत इतनी कैसे हो सकती है।

तस्वीर देखकर लोग यकीन करने लगे कि वास्तव में भी ऐसा हो सकता है। लेकिन जब लोगों ने कीकू शारदा द्वारा शेयर किए गए मैसेज को पढ़ा तो उन्हें असली सच्चाई पता चली। कीकू शारदा ने तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। किकू शारदा ने बताया कि मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं। मैं इन दिनों इंडोनेशिया में हूं और हॉलीडे का आनंद उठा रहा हूं। यहां की करेंसी भारतीय करेंसी के मुकाबले में काफी कमजोर है। मैंने ₹400 की चाय पी जिसकी इंडोनेशियन करेंसी में कीमत 78,650 है। बता दे कि कीकू शारदा सीरियल द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव का किरदार निभाते हैं। लोगों को इनका किरदार काफी ज्यादा पसंद आता है।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: