Rakhi Sawant से बोले दीपक कलाल, तेरे पेट में पल रहा है मेरा बच्चा और... - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Rakhi Sawant से बोले दीपक कलाल, तेरे पेट में पल रहा है मेरा बच्चा और...

Rakhi Sawant से बोले दीपक कलाल, तेरे पेट में पल रहा है मेरा बच्चा और...

<-- ADVERTISEMENT -->


बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्रियों में से एक राखी सावंत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ समय पहले राखी सावंत ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि मैंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। मेरा पति एनआरआई जो डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में काम करता है। बता दे की शादी की खबरें मिलने के बाद से ही दीपक कलाल राखी सावंत को लेकर विवादित और भद्दे बयान दे रहे हैं।
deepak-kalal-claimed-rakhi-sawant-is-going-to-be-the-mother
दीपक कलाल ने कुछ दिनों पहले कहा था कि राखी सावंत ने मुझसे शादी करने का वादा किया था। इसके बदले में मैंने राखी सावंत को 4,00,00,000 रुपए दे दिए थे। लेकिन अब वह मुझे अपना भाई बताती है। जब दीपक कलाल ने राखी सावंत से अपने 4,00,00,000 रुपए वापस मांगे तो राखी के पति की बहन ने दीपक की खूब पिटाई की। हाल ही में दीपक कलाल ने बहुत ही हैरान कर देने वाला खुलासा किया। अगर आप जान लेंगे तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
deepak-kalal-claimed-rakhi-sawant-is-going-to-be-the-mother
दीपक कलाल ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करके बताया कि राखी सावंत मां बनने वाली है। राखी सावंत के पेट में दीपक कलाल का बच्चा है। दीपक के मुताबिक 7 महीने बाद शेर का बच्चा राखी के पेट से बाहर आ जाएगा और सच्चाई का खुलासा हो जाएगा।
deepak-kalal-claimed-rakhi-sawant-is-going-to-be-the-mother
दीपक ने कहा कि राखी मेरा बच्चा मेरी बेइज्जती का बदला जरूर लेगा। तुझे शर्म आनी चाहिए। तू इस तरह से छप्पन छुरी सॉन्ग का प्रमोशन कर रही है। आगे दीपक ने कहा कि राखी तेरा खरबूजा मैं काटूंगा... तू रुक जा। इसके अलावा दीपक कलाल ने अपनी पोस्ट में अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: