ये बॉलीवुड एक्टर है प्राची देसाई की पहली पसंद, 17 साल की उम्र में ही बनीं टीवी सुपरस्टार - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

ये बॉलीवुड एक्टर है प्राची देसाई की पहली पसंद, 17 साल की उम्र में ही बनीं टीवी सुपरस्टार

ये बॉलीवुड एक्टर है प्राची देसाई की पहली पसंद, 17 साल की उम्र में ही बनीं टीवी सुपरस्टार

<-- ADVERTISEMENT -->




टीवी सीरियल कसम से लोकप्रियता हासिल करने वाली प्राची देसाई आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। प्राची देसाई ने टीवी सीरियलों से लोकप्रियता हासिल करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाई। वे अब तक 'रॉक ऑन,'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई', 'बोल बच्चन', 'आई मी और मैं' और 'अजहर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है। इस पोस्ट में हम आपको प्राची देसाई के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं
actress-prachi-desai-birthday-special-know-about-her-unknown-facts
स्कूल के दिनों में प्राची देसाई जाने-माने बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फैन थी। लेकिन बाद में उनकी पसंद बदल गई और ऋतिक रोशन को पसंद करने लगी। जब वे 17 साल की थी तो उन्होंने टीवी सीरियल कसम से अपने करियर की शुरुआत कर दी। बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि हमेशा से ही प्राची देसाई अपने से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करना चाहती थी। सीरियल में प्राची देसाई ने 16 साल बड़े राम कपूर के साथ अभिनय किया।
actress-prachi-desai-birthday-special-know-about-her-unknown-facts
एक इंटरव्यू में खुद प्राची देसाई ने बताया था कि मैं हमेशा से ही अपने से ज्यादा उम्र के एक्टर के साथ काम करना चाहती थी। मैं यह मानती हूं कि फिल्म में बड़ी उम्र का आदमी एवं जवान औरत का होना, फिल्म को काफी इंटरेस्टिंग बना देता है। फिल्म एक विलन में प्राची देसाई ने रितेश देशमुख की पत्नी का किरदार निभाया था और यह फिल्म 100 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में सफल रही थी।
actress-prachi-desai-birthday-special-know-about-her-unknown-facts
प्राची देसाई काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर है। साल 2019 में प्राची देसाई मलयालम फिल्म 'ममन्गम' में नजर आएंगी। प्राची देसाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारों के साथ काम करना चाहती हैं।





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: