आज रश्मिका मंदना कैजुअल अवतार मेे हवाई अड्डे पर पहुंची थी उनको फोटोग्राफर्स द्वारा देख लिया गया वहीं राशि खन्ना अपने वर्क आउट वाले परिधान मेे दिखी क्योंकि वो जिम से तुरंत बाहर निकली थी ।
ऐसा लग रहा है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री आखिरकार धीरे धीरे अब फिर से ट्रैक पर आ रही है। फिल्म स्टार्स को अब हर दिन देखा सकता है क्योंकि अब वो अपने घर से किसी वजह से निकलने में झिझक नहीं करते है। आज ही साउथ कि खूबसूरत अभिनेत्री रष्मिका मंदना को कैजुअल परिधान मेे देखा गया जब वो एयरपोर्ट पर पहुंची। उन्होंने चमकीला टॉप पहना था और उसके साथ ही ज्योमेट्री प्रिंटेड पैंट्स भी पहना था। उन्होंने कूलर्स के दो जोड़े और फेस मास्क भी लगाया था। उनके हाथ में उनका फोन भी दिख रहा था।

राशि खन्ना जो की अपने जिम से बाहर निकली थी योगा पैंट और वर्क आउट टॉप मेे नजर आईं क्योंकि उन्होंने उसी समय अपना वर्कआउट सेशन पूरा किया था। वर्क फ्रंट की बात करे तो राशि को अंतिम बार विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर मेे देखा गया था। इस फिल्म में राशि के अतिरिक्त 3 और अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राजेश इसाबेले लेइट, कैथेराइन ट्रेसा लीड रोल में थी । ऐसा उम्मीद किया जा सकता है की उनके अगले फिल्म कि घोषना जल्द से जल्द की जा सकती है।

दूसरी तरफ रशमिका मंदना अंतिम बार महेश बाबू की सरिलेरू नीकुवेरू मेे नजर आईं थीं। अगली बार वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म पुष्पा मेे स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी तेलगु,तमिल,मलयालम,हिंदी और कन्नड़। इस फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद द्वारा दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमारन ने किया है।
यह भी पढ़ें-
आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।
Post A Comment:
0 comments: