मोनालिसा को कौन नही जानता है, वो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और उन्होंने लोगों में बहुत ही अच्छे तरीके से एक छवि बना ली है। जिससें लोग उन्हें काफी अच्छी तरह से जानते है, वैसे ये अपने फैंस के बीच हमेशा मौजूद रहती है। क्योंकि आए दिन इनकी कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जो हम लोगों को देखने को भी मिलती रहती है। वैसे अभी-अभी भी ऐसा ही कुछ हुआ है, उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। वैसे तो इन तस्वीरों को उन्होंने ही साझा किया है, जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है। इस तरह की मोनालिसा ने 8 तस्वीरें शेयर करा है, जिसमें कभी उन्हें बैठे हुए देखा जा रहा है तो कभी बैठे हुए देखा जा रहा है।

इन तस्वीरों में मोनालिसा किसी में बैठकर पोज देे रही है तो किसी में वो खड़ी होकर कैमरे के सामने लुक दे रही है। उनके फैंस को उनका यहीं अंदाज काफी इम्प्रेस कर रहा है, जबकि इसमें उन्होंने मॉडर्न ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वो कुुुछ ज्यादा ही हॉट लग रही है, वैसे इसमें मोनालिसा ने ऊपर एक हाफ स्कर्ट पहनी हुई हैै, और एक लंबा सा जूता पहना हुआ हैै।

मोनालिसा की इन तस्वीरों को अब तक उनके एक लाख फॉलोवर ने लाइक किया है, वही एक हजार से ऊपर के कमेंट आए है जिसमें लोगों ने उनके इस लुक के बारे में कहा है। वैसे एक यूजर ने ये लिखा है कि "हमारे पास भी वहीं बालकनी हैै" असल में उसने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि मोनालिसा ने अपनी ये तस्वीरें बालकनी में ली हैै। वैसे एक यूजर लिखता है कि "तुम दिन पे दिन हॉट होती जा रही हो"। वैैसे ये सच है कि वो इसमें कुछ ज्यादा ही हॉट लग रही हैै, इसलिए उनकेे फॉलोवर से उनकी इस तस्वीर पर बिना कमेंट किए नही रहा गया।
Post A Comment:
0 comments: