दीपवीर की शादी को हुए 20 दिनों का वक्त गुजर चुका है। दीपवीर ने 2 शादियां की और शादी के बाद चार रिसेप्शन दिए, जिसके बाद अब दीपिका और रणवीर अपने-अपने काम पर वापस आ गए हैं। कुछ ही समय पहले रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सिंबा का ट्रेलर रिलीज हुआ है। मेकर्स द्वारा ट्रेलर रिलीज के लिए एक बड़ी कांफ्रेंस रखी गई थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीड कास्ट रणवीर सिंह, सारा अली खान और डायरेक्ट रोहित शेट्टी मौजूद रहे। फिल्म के ट्रेलर के दौरान पत्रकारों ने कई सवाल पूछे, जिसका पूरी स्टारकास्ट ने जवाब दिया। उसी वक्त एक महिला पत्रकार ने रणवीर सिहं से पूछा कि आपने काफी दिनों पहले कहा था कि मुझे पता था कि 6 महीने में दीपिका मेरे बच्चे की मां बनेंगी। आपके ये बात कहने का क्या मतलब था?

महिला पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा- मैं दीपिका से 2012 में मिला और मुझे पता था कि अगले 6 महीनों में दीपिका मेरे बच्चे की मां बनने वाली हैंं। रणवीर सिंह की इस बात पर निर्देशक रोहित शेट्टी ने काफी मजे लिए। उनकी इस बात पर सारा अली खान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई। रणवीर सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।

रणवीर सिंह की इस बात से पता चल रहा है कि ये कपल जल्द ही फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं। हो सकता है कि दीपवीर के घर एक नन्हा मेहमान जल्द ही आ जाए। फिलहाल रणवीर सिंह अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करेंगे और उसके बाद उसका प्रमोशन करेंगे।

फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग खत्म करने के बाद रणबीर सिंह जोया अख्तर की 'गली ब्वॉय' और '83' में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण भी जल्द ही मेघना गुलजार की महिला प्रधान फिल्म की शूटिंग करेंगी।
Post A Comment:
0 comments: