मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी है सारा अली खान, यह वायरल फोटो है सबूत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी है सारा अली खान, यह वायरल फोटो है सबूत

मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी है सारा अली खान, यह वायरल फोटो है सबूत

<-- ADVERTISEMENT -->

sara-khan-look-like-mother-anrita-singh
सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बॉलीवुड में डेब्यू के पहले से सारा की तुलना उनकी मां अमृता सिंह से की जाती रही है। कई लोगो का मानना है की सारा उनकी मां अमृता सिंह की जेरोक्स कॉपी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें सारा और उनकी मां शाहरुख़ के साथ नजर आ रहे है। ये तस्वीर सबूत है की सारा उनकी मां अमृता सिंह की हुबहू कॉपी है।

जानिए विस्तार से -

अमृता और सारा के साथ शाहरुख़

sara-khan-look-like-mother-anrita-singh
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है। हालांकि ये दो अलग-अलग फोटोज है, जो अलग-अलग समय पर क्लिक किए गए है। एक तस्वीर साल 1992 की है जब शाहरुख़ और अमृता ने साथ में 'राजू बन गया जेंटलमैन' में काम किया था। वहीं दूसरी तस्वीर साल 2017 की है जिसमें शाहरुख़ अपनी को स्टार अमृता सिंह की बेटी सारा के नजर आ रहे है। इन दोनों फोटोज में 25 साल बड़ा अंतर है।

sara-khan-look-like-mother-anrita-singh


अमृता ने साल 2004 में लिया था सैफ से तलाक

sara-khan-look-like-mother-anrita-singh
गौरतलब है की अमृता सिंह ने 1991 में सैफ अली खान से शादी की थी। जिसके बाद दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद अमृता ने ही अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का पालन पोषण किया था। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी। वहीं अमृता अभी भी सिंगल है।

sara-khan-look-like-mother-anrita-singh


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: