हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई ऐसे अभिनेता है, जिनके बाल समय के साथ झड़ चुके है। कुछ अभिनेताओं ने अपने गंजेपन को छुपाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया, और फिर से बालों के साथ स्टाइलिश दिखने लगे। बालों के बिना किसी भी एक्टर का लुक उतना अच्छा नही लगता है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे मे बताएंगे, जिनके बाल अब बहुत ज्यादा झड़ चुके है, और कुछ अभिनेताओं के बाल पूरी तरह से झड़ चुके है, और इन अभिनेताओं ने अपने गंजेपन को ही अपना स्टाइल बना लिया है।
अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड मे अपनी खास पहचान बनाई हुई है, लेकिन अक्षय खन्ना के बाल भी काफी ज्यादा झड़ चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होने कभी हेयर ट्रांसप्लांट नही करवाया, और कई फिल्मों मे गंजेपन मे ही नजर आ चुके है।
ड्वेन जॉनसन
हॉलीवूड फिल्मों के दमदार अभिनेता ड्वेन जॉनसन को द रॉक के नाम से भी जाना है। इनकी बॉडी और दमदार एक्टिंग की वजह से अब इन्हें पूरी दुनिया मे खूब पसंद किया जाता है,; लेकिन द रॉक को कई सालों से गंजेपन मे ही देखा जा रहा है, और उनके गंजेपन वाली स्टाइल को फैंस भी खूब पसंद करते है। शायद इसीलिए द रॉक ने कभी भी अपना हेयर ट्रांसप्लांट नही करवाया है।
विन डीजल
विन डीजल भी हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। इनकी फिल्मों को भी पूरी दुनिया मे खूब पसंद किया जाता है। ड्वेन जॉनसन की तरह विन डीजल भी पूरी तरह से गंजे हो चुके है, और विन डीजल ने भी कभी अपना हेयर ट्रांसप्लांट नही करवाया है।
Post A Comment:
0 comments: