बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान 14 मई को अपना 31वां जन्मदिन मनाई । जरीन का जन्म 14 मई 1981 को मुंबई में हुआ था। जरीन कई फिल्मों में बोल्ड सीन दे चुकी है। जरीन ने साल 2010 में आई फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे सलमान खान के अपोजिट नजर आई थी। शुरुआत में जरीन को कैटरिना की हमशक्ल कहा जा रहा था। जरीन अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम कर चुकी है। हालांकि वे अपनी एक्टिंग के जरिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
जानिए जरीन खान के जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
बचपन में ऐसी दिखती थी जरीन
ये जरीन की बचपन की तस्वीर है। जिसमें वे लाल रंग की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में जरीन उनकी मां और बहन के साथ नजर आ रही है। बता दे जरीन जब छोटी थी तभी उनके पापा ने उनकी मम्मी से तलाक ले लिया था। जिसके बाद जरीन की मां ने अकेले ही दोनों बहनों का पालन पोषण किया।
फिल्मों में आने से पहले बहुत मोटी थी जरीन
फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो से भी ज्यादा था। क्योंकि स्कूल के दिनों में वे खाने की बहुत शौकीन थी और हमेशा कुछ ना कुछ खाया करती थी। जरीन का सपना डॉक्टर बनने का था। लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई। फिल्मों में आने से पहले जरीन कॉल सेंटर में काम करती थी।
इस तरह मिली थी पहली फिल्म
सलमान ने अपनी फिल्म 'युवराज' की शूटिंग के दौरान जरीन को पहली बार देखा था। बस फिर क्या था, सलमान ने जरीन को अपनी फिल्म 'वीर' में कास्ट कर लिया था। वहीं कुछ लोगो का मानना था की सलमान ने जरीन को महज इसलिए कास्ट किया, क्योंकि उनकी शक्ल कैटरिना से मिलती है।
Post A Comment:
0 comments: