सलमान खान बॉलीवुड में अपने स्टाइल के लिए काफी मशहूर है। सलमान का स्टाइल उनके फैंस को काफी पसंद आता है। सलमान ने कई स्टार्स को बॉलीवुड में काम भी दिलवाया है। हाल ही में बीना काक ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सलमान बनियान पहने नजर आ रहे है। बता दे ये तस्वीर बीना काक की बेटी की शादी की है। जहां सलमान बनियान पहनकर पहुंच गए थे। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जानिए विस्तार से -
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
बीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए बीना ने लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन मेरा घर खुशियों से भरा हुआ था। करीबी रिश्तेदार और सेलिब्रिटीज छोटी और रिजू की शादी की तैयारियां कर रहे थे। 28 तारीख को मेहंदी और हल्दी थी। दूसरे दिन चूड़ा सेरेमनी थी। मैं सभी को शुक्रिया कहना चाहती हूं।'
बीना की बेटी को बहन मानते है सलमान
शादी के दौरान सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मौजूद थी। बता दे बीना की बेटी को सलमान अपनी बहन मानते है। यही वजह है की सलमान तस्वीर में उनकी बेटी को गले लगाकर विदा करते हुए नजर आ रहे है। वहीं हल्दी की रस्म के दौरान भी सलमान मौजूद थे। बता दे बीना ने 'नन्हें जैसलमेर', 'दूल्हा मिल गया', 'सलाम-ए-इश्क' और 'जानिसार' जैसी फिल्मों में काम किया है।
सलमान के साथ काम कर चुकी है बीना काक
सलमान और बीना दोनों के परिवार एक दूसरे के बेहद करीब है। साथ ही दोनों के बीच मां बेटे जैसा रिश्ता है। बीना 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में सलमान के साथ काम कर चुकी है। दिलचस्प बात ये है की दोनों ही फिल्मों में बीना ने सलमान की मां का किरदार निभाया था।
जानिए बीना काक के बारे में
बीना काक ने साल 1980 में भारत काक से शादी की थी। इस कपल की बेटी का नाम अमृता काक है जबकि बेटे का नाम अंकुर काक है। अमृता पेशे से गायक है और वे सलमान की कई फिल्मों के लिए गा चुकी है। बीना काक राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री भी रह चुकी है।
Post A Comment:
0 comments: