सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में है। सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार है। लेकिन 53 साल के सलमान अभी तक कुंवारे है। सलमान ने अभी तक शादी नहीं की है। सलमान से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है की वे कब शादी करने वाले है। हाल ही में सलमान अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन के लिए एक शो पर पहुंचे थे। शो के दौरान सलमान ने शादी ना होने की वजह बताई। उन्होंने कहा की किसी ने उन्हें आज तक प्रपोज नहीं किया। इसीलिए उन्होंने शादी नहीं की है।
जानिए विस्तार से -
कैंडल लाइट डिनर भी है शादी होने की वजह
सलमान कहते है- 'मुझे अभी तक किसी ने सामने से शादी के लिए प्रपोज नहीं किया। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की मैं कैंडल लाइट डिनर नहीं करता। क्योंकि कैंडल लाइट में मुझे खाना दिखाई नहीं देता है। वैसे अगर मैं कैंडल लाइट डिनर करता तो अब तक मुझे शादी का प्रपोजल मिल गया होता।'
शादी ना होने का सलमान को है दुख
शो के दौरान सलमान से पूछा गया की क्या वे इस बात से दुखी है की वे अब तक कुंवारे है। इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा की हां मुझे दुख है। लेकिन दुख इस बात का नहीं है की मैं अब तक कुंवारा हूं। बल्कि इस बात का है की मुझे अब तक शादी के लिए किसी ने प्रपोज नहीं किया।
Post A Comment:
0 comments: