"'यूनाइटेड ड्रीम टुगेदर' जाह्नवी कपूर का पसंदीदा परफ्यूम!" - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

"'यूनाइटेड ड्रीम टुगेदर' जाह्नवी कपूर का पसंदीदा परफ्यूम!"

"'यूनाइटेड ड्रीम टुगेदर' जाह्नवी कपूर का पसंदीदा परफ्यूम!"

<-- ADVERTISEMENT -->


जान्हवी कपूर ने आज बताया कि, उन्हें हमेशा से मैन्स परफ्यूम को दूसरे फ्रैंगनैंस वाले परफ्यूम के साथ मिक्स कर यूस करना बेहद पसंद हैं। और अक्सर वह ऐसे परफ्यूम को यूस करती हैं। जान्हवी ने बेनटोन परफ्यूम कलेक्शन में से यूनाइटेड ड्रीम टूगेदर को अपना पसंदीदा परफ्यूम बताया और साथ ही फैंस से पूछा,'कि बताईए आप अपने किस दोस्त को यह परफ्यूम देना पसंद करेंगे।'

united-dream-together-janhvi-kapoors-favorite-perfume

जान्हवी ने इंस्टा पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वह सफेद टी-शर्ट पहने परफ्यूम की बोतल के साथ पोस देती नजर आ रहीं हैं। और जिसपर 'यूनाइटेड ड्रीम टूगेदर' का टैग लगा हैं और साथ बेनटोन परफ्यूम कलेक्शन का लोगो भी।
वैसे बता दें, 'गुंजन सक्सेना कारगिल गर्ल' फिल्म के रिलीज के बाद अब जान्हवी घर पर अपनी पसंदीदा चीजों को करती नजर आ रही है। जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर पिछले कुछ दिनों से की जा रहीं पैंटिग को शेयर किया था। साथ ही लॉकडाउन में बीत रहें दिनों को बताया था।


जान्हवी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह पेंट की गई फोटो के साथ पोस देती नजर आ रहीं थी। जान्हवी ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,'मैं पिछले कुछ हफ्तों से पैंटर बनने की कोशिश कर रहीं थीं।'
जान्हवी हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म के बिहाइंड द सीन्स को भी शेयर करती नजर आई। और इस फिल्म से मिले अनुभव को अब तक जिंदगी का बेहतरीन अनुभव बताया। साथ ही जान्हवी ने रियल गुंजन और उनके पापा के कनेक्शन को अपने और पापा बोनी कपूर के साथ तुलना करते हुए उन्हें बेस्ट बताया था।


वहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जान्हवी की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: कारगिल गर्ल' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। और फिल्म क्रिटिक्स के मूताबिक भी फिल्म में 'गुंजन सक्सेना' की मेहनत को बखूबी दिखाया गया है वहीं खबर यह भी चल रही थी कि गुंजन में दिखाए गए कई सीन्स पर रिटायर्ड विंग कमांडर 'आय के खन्ना' जो पहली महिला बैच के इंस्ट्रक्टर थे। उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि,'जिस तरह से फिल्म में लड़कियों के प्रति भेदभाव को दिखाया गया हैं वह गलत हैं क्योंकि असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: