सारा अली खान ने अपनी बीच की तस्वीरों को किया शेयर नीली लिपस्टिक में आई नजर - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सारा अली खान ने अपनी बीच की तस्वीरों को किया शेयर नीली लिपस्टिक में आई नजर

सारा अली खान ने अपनी बीच की तस्वीरों को किया शेयर नीली लिपस्टिक में आई नजर

<-- ADVERTISEMENT -->



सारा अली खान की समुंद्र तट के किनारे ली हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । बुधवार को, सारा अली खान ने अपने एक दोस्त के साथ समुद्र तट का आनंद लेते हुए खुद की यह कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपलोड की। सारा अली खान ने इस फोटो में डेनिम शॉर्ट्स के साथ एक सफेद प्रिंटेड क्रॉप टॉप पहना है। जिसमे वह काफी कूल भी लग रही थीं । वह अपने नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट में गहरे नीले रंग की लिपस्टिक लगाए हुए दिखाई दे रही है । वह बहुत कूल लग रही थी । इस पुरे ऑउटफिट में सारा अली खान ने अपनी इस सुन्दर फोटो के साथ यह कैप्शन डाला “ब्लैक टू ब्लू ,”
देखें यह पोस्ट :

अब बात करे काम की तो सारा इस समय , ” अतरंगी रे” की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन covid-19 की वजह से 5 मार्च से शूटिंग पर रोक लग रुकी थी। इस फिल्म में धनुष और अक्षय कुमार भी है । यह मूवी वैलेंटाइन डे 2021 के बिच रिलीज हो सकती है । सारा अली खान की लास्ट मूवी “लव आज कल” थी जो की IMBD कि रेटिंग के अनुसार 3.0/5 रही। इसमें लोगो को सारा और कार्तिक आर्यन का किरदार बहुत पसंद आया “लव आज कल” की कहानी एक ऐसे रिश्ते को बताती है जिसमे कोई तार जुड़ा हुआ है और उसके कैरियर का पीछा करने के साथ मज़ा करना चाहता है। लेकिन अतीत की एक और प्रेम कहानी उसके सवाल को अपनी पसंद बनाती है।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Sara Ali Khan

Post A Comment:

0 comments: