अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा

अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा

<-- ADVERTISEMENT -->


 अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा
हीना खान और रश्मि देसाई दोनों अंकिता के समर्थन में आ गई जब शिबानी दांडेकर ने अंकिता को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर उनको 2 मिनट फेम के लिए ड्रामा करने वाली कहा। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि रिया चक्रबर्ती ये जानते हुए भी कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में है उनको ड्रग मुहैया कराती थी। इस पर रिया का समर्थन करते हुए शिबानी दांडेकर ने कहा कि अंकिता जो भी कर रही है 2 सेकंड का फेम पाने के लिए कर रही है।


 अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा

अब रश्मि और हीना दोनों ही अंकिता लोखंडे का बचाव करते हुए दिख रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता को दो सेकंड कि फेम की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि वो पहले से ही स्टार है।

 अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा
हीना ने ट्वीट करते हुए कहा एक व्यक्ति जिन्होंने दोनों माध्यमों में अपनी पहचान अपने बलबूते बनाई है। वो व्यक्ति जो पहले टीवी में आईं और फिर फिल्मों मेे भी अपना कार्य बखूबी कर रही है । मुझे नहीं लगता कि उनको 2 मिनट के फेम की कोई भी आवश्यकता है। रश्मि ने भी ट्वीट करते हुए कहा मै जानती हूं तुम कौन हो। और पूरा देश जनता है कि अंकिता लोखंडे क्या है।

 अंकिता के समर्थन में नजर आई टीवी कि एक्ट्रेस हीना और रश्मि ने ट्विटर पर शिबानी को जम कर लताड़ा

रश्मि और हीना के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की बहन स्वेता सिंह कीर्ति , करण वीर बोहरा, रवि दुबे, विकाश गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अंकिता लोखंडे का समर्थन किया।


अपनी पोस्ट पर शिबानी ने लिखा था पुरुष सत्तात्मक्ता की राज कुमारी जो की सुशांत सिंह राजपूत के साथ कभी अपने रिश्तों को ठीक नहीं कर सकी । अब वो इस तरह रिया को टारगेट कर रही है। साफ दिख रहा है कि वो ये सब कुछ 2 सेकंड के फेम पाने के लिए कर रही है ।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

Rhea Chakraborty

Post A Comment:

0 comments: