खत्म हुई सीता माता की तलाश, आदीपुरूष मेे प्रभास के साथ कियारा आडवाणी आएंगी सीता के किरदार में नजर, यहां पढ़े - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

खत्म हुई सीता माता की तलाश, आदीपुरूष मेे प्रभास के साथ कियारा आडवाणी आएंगी सीता के किरदार में नजर, यहां पढ़े

खत्म हुई सीता माता की तलाश, आदीपुरूष मेे प्रभास के साथ कियारा आडवाणी आएंगी सीता के किरदार में नजर, यहां पढ़े

<-- ADVERTISEMENT -->


Kiara-Advani-will-be-seen-in-the-role-of-Sita-with-Prabhas

18 अगस्त को साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने अपने बड़ी बजट और विभिन्न भाषाओं में बन रही फिल्म अदीपुरूष की घोषणा की। इस फिल्म को ओम राउत के निर्देशन में बनाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही ओम राउत ने यह शेयर भी कर दिया था कि इस बहू भाषी फिल्म में सैफ अली खान मुख्य खलनायक रावण की भूमिका में नजर आएंगे। प्रभास इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका मेे नजर आएंगे और इस के लिए प्रभास ने खुद पर काम करना भी सुरु कर दिया है वो अपने सरीर पर अभी खूब काम कर रहे है इसके साथ ही वो तीरंदाजी भी सीख रहे है।

Kiara-Advani-will-be-seen-in-the-role-of-Sita-with-Prabhas

अब लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे की इस फिल्म में सीता का किरदार कौन निभाएगा। तो आप सभी के लिए हम ये खबर ले कर आए है कि प्रभास के विपरीत हमे कियारा आडवाणी देखने को मिल सकती है। यानी कि माता सीता का किरदार कियारा आडवाणी निभाती हुई दिखाई देंगी।

Kiara-Advani-will-be-seen-in-the-role-of-Sita-with-Prabhas

ऐसा कहा जा रहा है कि कियारा को अपने इस किरदार से बेहद प्यार है और इस फिल्म की कहानी से भी वो काफी अधिक संतुष्ट है। बहरहाल अभी तक इस बात की औपचारिक पुष्टि ना ही फिल्म मेकर्स की तरफ से और ना ही कियारा के तरफ से कि गई है। यह फिल्म एक 3 डी एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जो कि पूरी तरह से तैयार हो जाएगी 2022 को रिलीज होने के लिए।

Kiara-Advani-will-be-seen-in-the-role-of-Sita-with-Prabhas

वर्क फ्रंट की बात करे तो कियारा आडवाणी आखिरी बार करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के द्वारा बनाई गई वेब सीरीज गिल्टी मेे नजर आईं थीं। इसके साथ ही वो अभी कुछ और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है जिनमे भूल भुलैया 2, अक्षय के साथ लक्ष्मी बॉम्ब और इंदु की जवानी मुख्य है।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: