हैदराबाद ( यादाद्री भुवनगिरी ) । आंध्र प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में चंद्रबाबू बाल-बाल बच गए। यादाद्री भुवनगिरी जिला, चौटुप्पल मंडल के दंडुमल्यापुरम के निकट चंद्रबाबू के काफिले में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि काफिले के दौरान गाय को बचाने की चक्कर में ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया , इससे यह हादसा हुआ। अचानक ब्रेक लगने से काफिले में आगे चल रहा एस्कॉर्ट वाहन चंद्रबाबू के वाहन से जोर से टकराया। चंद्रबाबू जो कार में यात्रा कर रहे थे, वह कार बुलेट प्रूफ है। इसलिए दुर्घटना में चंद्रबाबू बाल-बाल बच गए। आपको बता दें कि काफिले में दुर्घटना के दौरान कर्मचारी घायल होने से अन्य एक वाहन में उन्हें अस्पताल भेजा गया। अमरावती से हैदराबाद की ओर आते हुए शनिवार देर शाम यह घटना हुई।
चंद्रबाबू नायडू बाल-बाल बचे , काफिले की कार ने टक्कर मारी
चंद्रबाबू नायडू बाल-बाल बचे , काफिले की कार ने टक्कर मारी
<-- ADVERTISEMENT -->
Post A Comment:
0 comments: