अनन्या पांडेय के नए गाने बेयोंसे शर्मा जाएगी को सुन कर करीना कपूर खान ने कहा ये, जरूर पढ़े - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

अनन्या पांडेय के नए गाने बेयोंसे शर्मा जाएगी को सुन कर करीना कपूर खान ने कहा ये, जरूर पढ़े

अनन्या पांडेय के नए गाने बेयोंसे शर्मा जाएगी को सुन कर करीना कपूर खान ने कहा ये, जरूर पढ़े

<-- ADVERTISEMENT -->


ईशान और अनन्या पांडेय ने हाल ही में सोमवार को अपनी फिल्म खाली पीली का नया सॉन्ग बेयोंसे शर्मा जाएगी लॉन्च किया जिसको एक सर्कस के बैकग्राउंड में फिल्माया गया। इस गाने को विशाल शेखर की जोड़ी ने कंपोज किया है। इस गाने को अनन्या और ईशान पर फिल्माया गया है जिसमें दोनों चमकीले कपड़े पहन कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।


Kareena-Kapoor-Khan-said-this-after-listening-to-Ananya-Pandey

इस गाने के रिलीज होते ही करीना कपूर खान भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आईं और अनन्या की उनके नए गाने के लिए खूब सराहना कर दी। करीना कपूर खान ने अनन्या द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर कि गई पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा तुम काफी हॉट दिख रही हो, वेल डन। इसके जवाब में अनन्या ने भी लिखा धन्यवाद मेरी सबसे चहेती।

Kareena-Kapoor-Khan-said-this-after-listening-to-Ananya-Pandey

बेयोंसे शर्मा जाएगी इस गाने को भी उतना ही हेट मिल रहा है जितना की अभी हाल ही में आईं आलिया भट्ट के सड़क 2 के ट्रेलर को मिला था, जिसने की यूंट्यूब मेे सबसे अधिक डिसलाइक पाने वाले वीडियो मेे अपना नाम दर्ज करा लिया था। इस गाने के रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में इस गाने को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा अलाचको ने इस गाने के बोल को नस्लवादी बताया।

Kareena-Kapoor-Khan-said-this-after-listening-to-Ananya-Pandey

खाली पीली की बात करे तो इसका निर्देशन मकबूल खान द्वारा किया जा रहा है । महामारी के कारण ये फिल्म थिएटर में ना रिलीज हो कर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा


करीना कपूर खान की बात करे तो वो आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्डा कि शूटिंग फिर से सुरु करने के लिए तैयार है। यह मूवी फॉरेस्ट गुंप की ऑफिशियल रीमेक होगी। ये फिल्म क्रिसमस 2021 तक रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो करें धन्यवाद।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: