इस तरह होगा सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने अपकमिंग एपिसोड की कहानी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इस तरह होगा सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने अपकमिंग एपिसोड की कहानी

इस तरह होगा सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में हाई वोल्टेज ड्रामा, जाने अपकमिंग एपिसोड की कहानी

<-- ADVERTISEMENT -->


Yeh-Rishta-Kya-Kehlata-Hai-2020-Episode-Twist
टेलीविजन इंडस्ट्री का बहुचर्चित शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, आए दिन इस शो में कुछ ना कुछ ट्रैक ऐसा आ जाता है कि, शो की टीआरपी टॉप लेवल पर पहुंच जाती है।

इन दिनों एक बार फिर से इस सीरियल में आदित्य की एंट्री हो गई है, चौथी कार्तिक की बहन कीर्ति का एक्स हसबैंड रह चुका है और इन दिनों इस ट्विस्ट के कारण फैंस इस सीरियल को खूब पसंद कर रहे हैं।

ताजा रिपोर्ट की मानें तो, आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि आदित्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और गुस्से में नायरा उसे तमाचा जड़ देगी और उसे धमकाते हुए गोयनका हाउस से धक्के मारकर बाहर निकाल देगी।
यही नहीं बल्कि, आदित्य के जाते ही कार्तिक नक्क्ष को समझाएगा कि चाहे कुछ भी हो जाए वो कीर्ति पर अपना भरोसा कभी भी टूटने नहीं देगा। नक्क्ष कार्तिक की हां में हां में मिला देगा और कीर्ति को वापस सिंघानिया सदन ले जाएगा। वहां पहुंचते ही नक्क्ष कीर्ति को खुद से दूर रहने के लिए कहेगा।


<-- ADVERTISEMENT -->

TV Serials

YRKKH

Post A Comment:

0 comments: