आखिर क्यों जलेबी और भजिये तलने को मजबूर हुआ ये अभिनेता ? करीना संग कर चुका है 'वीरे दी वेडिंग' - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

आखिर क्यों जलेबी और भजिये तलने को मजबूर हुआ ये अभिनेता ? करीना संग कर चुका है 'वीरे दी वेडिंग'

आखिर क्यों जलेबी और भजिये तलने को मजबूर हुआ ये अभिनेता ? करीना संग कर चुका है 'वीरे दी वेडिंग'

<-- ADVERTISEMENT -->


fukrey-actor-pulkit-samrat-video-viral-on-social-media
आप लोगों ने बॉलीवुड की फिल्म फुकरे जरूर देखी होगी जिसमें पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में थे। पुलकित सम्राट आखिरी बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आए थे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलकित सम्राट को आप भजिया और जलेबी तलते हुए देख सकते हैं। यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो में पुलकित सम्राट एक हाथ से नहीं बल्कि दोनों हाथ से काम कर रह हैं।
fukrey-actor-pulkit-samrat-video-viral-on-social-media
आप बता दें कि यह फिल्म पागलपंती शूटिंग का सीन है। जल्दी ही पुलकित सम्राट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। अब तक पुलकित सम्राट 'फुकरे', 'सनम रे' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जल्द ही उनकी फिल्म पागलपंती रिलीज होगी जो अनीस बाजमी की फिल्म है। पुलकित सम्राट के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डीक्रूज और अरशद वारसी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में होंगे।
fukrey-actor-pulkit-samrat-video-viral-on-social-media
साल 2012 में फिल्म 'बिट्टू बॉस' रिलीज हुई थी जो पुलकित सम्राट की डेब्यु फिल्म थी। पुलकित सम्राट को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म फुकरे से मिली। इसके बाद पुलकित सम्राट फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' मे भी दिखाई दिए। उनकी शादी श्वेता रोहिरा से हुई। लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया। एक इंटरव्यू में इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि शादी होने के एक साल बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया। श्वेता ने बताया कि मुझे अपनी फैमिली के कारण पुलकित से रिश्ता खत्म करना पड़ा।


<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: