दूसरा हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड पहुंचा टीवी का यह पॉपुलर कपल, तस्वीरें आई सामने - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

दूसरा हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड पहुंचा टीवी का यह पॉपुलर कपल, तस्वीरें आई सामने

दूसरा हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड पहुंचा टीवी का यह पॉपुलर कपल, तस्वीरें आई सामने

<-- ADVERTISEMENT -->


टीवी का पॉपुलर कपल चारु असोपा और राजीव सेन दूसरा हनीमून मनाने के लिए स्विजरलैंड पहुंचे है। खुद अभिनेत्री चारू ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर दी है उसने फैंस के साथ तस्वीरें साझा की है। तस्वीरों से साझा करें चारू ने कैप्शन में लिखा कि, ' रोमिंग इन स्विस माउंटेन # आई लव माय हस्बैंड'।

शादी को हो चुके हैं 2 महीने

charu-asopa-and-rajeev-sen-honey-moon-pic-getting-viral
आपको बता दें कि वह 2 महीने पहले ही शादी की है। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों ने 7 जून को गोवा में शादी की थी। यह शादी राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। राजीव सेन एक बिजनेसमैन होने के बावजूद दिखने में किसी हीरो से कम नही। वह कई बार रैंप वॉक करते हुए भी देखे जा चुके हैं शायद यही कारण है कि चारू भी इन को दिल दे बैठी।

शादी टूटने की आई थी खबर

charu-asopa-and-rajeev-sen-honey-moon-pic-getting-viral
शादी के कुछ दिनों बाद ही इन दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सुनने को मिली थी, लेकिन एक बार फिर से हनीमून पर इन दोनों ने तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया।

रोमांटिक तस्वीर आई सामने

charu-asopa-and-rajeev-sen-honey-moon-pic-getting-viral
आप देख सकते हैं कि पहाड़ों का नजारा काफी शानदार है। कुछ तस्वीरों में राजीव और चारू एक दूसरे को खो चुके हैं। यह दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी देते रहते हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: