सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीरें, बताया हमसफ़र ! - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीरें, बताया हमसफ़र !

सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड के साथ साझा की रोमांटिक तस्वीरें, बताया हमसफ़र !

<-- ADVERTISEMENT -->


sushmita-sen-new-boyfriend-rohman-shawl
बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड को लेकर खूब चर्चा में है। हालांकि सुष्मिता सेन और उसके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के रिश्तों में दुरियों की खबरें कई दिनों से चर्चा में आई। लेकिन खबरों के मुताबिक सामने आया है कि दोनों का वर्तमान रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल नही है।बल्कि एक दूसरे के मिंगल है। सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिनमें उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ कुछ तस्वीरे पोस्ट की है। उन्होंने रोहमन को जन्माष्टमी की बधाई दी है। आज-कल ये कपल काफी चर्चा में भी है।
sushmita-sen-new-boyfriend-rohman-shawl

दोनों की शादी को लेकर भी इन दिनों खूब बातें की जा रही हैं। तस्वीरो को देखकर ऐसा लग रहा है।जैसे दोनों किसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे है,और दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे है। सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन की यह तस्वीरे लोगो के दिलो को छू रही है।
sushmita-sen-new-boyfriend-rohman-shawl

वहीं लाखों की तादात में लोग इन तस्वीरो को शेयर ओर लाइक भी कर हैं। तस्वीरे बहुत ही रोमांटिक है।रोहमन इन तस्वीरो में अलग-अलग एक्सप्रेशन्स देते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी ओर सुष्मिता रोहमन के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही है। तस्वीरों के केप्शन में सुष्मिता सेन ने लिखा है कि "मेरे मजेदार हमसफर एक ऐसे रास्ते पर जिस पर हम दोनों ही नही चले है। तुम्हे ओर तुम्हारे प्यार को जन्माष्टमी की बधाइयां".
sushmita-sen-new-boyfriend-rohman-shawl

सुष्मिता सेन यह भी लिखती है कि "तुम समझ सको अपने और दूसरों के प्यार को...उसी क्रम में मैं तुम दोनों से प्यार करती हूं अलीशा और रिने"आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले 22 जुलाई को भी सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट को रिपोस्ट किया था जो रोहमन द्वारा पोस्ट की गई थी।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: