Box Office: 15वें दिन भी नहीं थमी मिशन मंगल की रफ्तार, साहो के रिलीज से पहले की धुआंधार कमाई - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Box Office: 15वें दिन भी नहीं थमी मिशन मंगल की रफ्तार, साहो के रिलीज से पहले की धुआंधार कमाई

Box Office: 15वें दिन भी नहीं थमी मिशन मंगल की रफ्तार, साहो के रिलीज से पहले की धुआंधार कमाई

<-- ADVERTISEMENT -->


mission-mangal-15th-day-box-office-collection-and-movie-review
आप सभी को पता ही होगा कि खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन भी हो चुके है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। अब इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावट नजर आने वाली है क्योंकि कल 30 अगस्त को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'साहो' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले 15वें दिन मिशन मंगल ने काफी अच्छी कमाई कर ली है।

कुछ ऐसा रहा अब तक का सफर

mission-mangal-15th-day-box-office-collection-and-movie-review
अगर हम बात करें फिल्म के कलेक्शन के बारे में तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 14वें दिन बुधवार को 3.20 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं गुरुवार को 15वे दिन फिल्म के सुबह की शो की ऑक्युपेंसी 6% से 9% तक दर्ज हुई तो वही आफ्टरनून शो में 9% से 12%। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेड पंडितों के मुताबिक यह फिल्म गुरुवार को 3 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 254 करोड़ है तो वहीं इंडिया में कलेक्शन 178.28 करोड़ का हो चुका है।

mission-mangal-15th-day-box-office-collection-and-movie-review
जगन शक्ति के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, विद्या बालन, शर्मन जोशी और तापसी पन्नू जैसी स्टारकास्ट देखने को मिली सभी ने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिल जीत लिए। अब रफ्तार को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि अब यह फिल्म 200 करोड़ बड़ी मुश्किल से क्रॉस कर पाएगी, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 प्रतिशत के कल के शो साहो फिल्म के नाम है जी हां यानी सिर्फ 30% शो सभी फिल्मों को मिले हैं इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: