अमिताभ इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे है। इस मंगलवार जबलपुर मध्य प्रदेश के प्रतिभागी नितिन कुमार पटवा हॉट सीट पर पहुंचे थे। उन्होंने बिग बी के साथ मस्ती की। नितिन के बाद धुले महाराष्ट्र से आए हेमंत हॉट सीट पर आए। हेमंत ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। इसी बीच शो के दौरान बिग बी ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए। बिग बी ने बताया की वे तकिए के नीचे जूते लेकर सोया करते थे। बिग बी ने शो में इसकी भी बताई।
जानिए विस्तार से -
हेमंत की बातें सुन इमोशनल हुए अमिताभ
हेमंत ने शो में बताया की फैमिली के साथ उनकी बेहद अच्छी बॉन्डिंग है। शो के दौरान बिग बी ने हमेंट को हंसमुख नाम दिया, क्योंकि वे हमेशा मुस्कुराते रहते है। इस बारे में हेमंत की मां ने कहा की ये उसकी दादी की कृपा है। जब हेमंत ने बताया की अभी भी अपनी दादी के साथ रहते है तो अमिताभ इमोशनल हो गए। हेमंत ने कहा की वे किसी चीज के लिए अपने माता-पिता से जिद नहीं करते है। क्योंकि वे अपने माता-पिता पर किसी बात का दबाव नहीं देना चाहते है।
तकिए के नीच जूते लेकर सोते थे अमिताभ
हेमंत के बचपन की बातें सुन बिग बी ने भी अपने बचपन की यादें ताजा की। बिग बी ने कहा की वे भी बचपन में ऐसा ही किया करते थे। बिग बी कहते है की बचपन में जब भी उन्हें कोई चीज पसंद आ जाती तो वे उसके लिए अपने माता-पिता पर कोई दबाव नहीं डालते थे। बिग बी कहते है की जब उनके पेरेंट्स ने उन्हें पहली बार जूते दिलवाए तो वे बेहद खुश हुए थे। जूते कोई चोरी ना कर ले, इसलिए बिग बी इन्हें अपने तकिए के लेकर सोया करते थे।
Post A Comment:
0 comments: