इन दिनों पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक गरीब महिला अपनी सुरीली आवाज की वजह से सुर्खियों में है. रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गा रही थी इसी दौरान किसी सज्जन युवक ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और लोगों को रानू मंडल की सुरीली आवाज इतनी पसंद आएगी वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर भीख मांगती थी. इस बात को तो आप सभी लोग जानते हैं. लेकिन भीख मांगने से पहले रानू मंडल क्या करती थी इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है.
आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी कि रानू मंडल पहले बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के घर काम कर चुकी है. वह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि फिरोज खान है जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. रानू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पति के साथ फिरोज खान के घर काम करती थी. रानू मंडल ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वह बंगाली है और उन्हें हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि फिरोज खान ने भी उनकी आवाज की तारीफ की थी. रानू के मुताबिक वह फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और उनके चाचा संजय खान का भी ख्याल रखती थीं।
रानू का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए गाना गाने का मौका दिया है. इसके अलावा खबर आ रही है कि सलमान खान ने भी रानू मंडल को एक घर गिफ्ट में दिया है. हालांकि इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
उम्मीद करते हैं रानू मंडल के बारे में ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। अपने सभी दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करें जिससे कि सभी लोग रानू मंडल की बीती जिंदगी के बारे में जान सके.
Post A Comment:
0 comments: