Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

श्रीकृष्ण बन इन 6 एक्टर्स ने दर्शकों को कराए 'साक्षात भगवान' के दर्शन, अचानक हुए थे फेमस

श्रीकृष्ण बन इन 6 एक्टर्स ने दर्शकों को कराए 'साक्षात भगवान' के दर्शन, अचानक हुए थे फेमस

<-- ADVERTISEMENT -->




krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character
आज पूरे देश में भगवान कृष्ण का त्योहार जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दे कि कई सारी फिल्में और सीरियल है जो भगवान कृष्ण के जीवन पर बनाए गए। इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लोग असल में भगवान कृष्ण समझने लगे थे। आइए जानते हैं उनके बारे में

नितीश भारद्वाज 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character
जब नितीश भारद्वाज 23 साल के थे तब उन्होंने 90 के दशक में बी आर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी। इसके बाद लोग उनको रियल लाइफ में भी लॉर्ड कृष्णा मानने लगे थे।

सर्वदमन डी बनर्जी 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character

रामानंद सागर के सीरियल कृष्णा में सर्वदमन डी बनर्जी भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए। यह किरदार लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया। सर्वदमन डी बनर्जी ने 'अर्जुन', 'जय गंगा मैया' और 'ओम नम: शिवाय' जैसे सीरियलों में काम किया और सभी सीरियलों में उन्होंने भगवान कृष्ण का किरदार अदा किया।

स्वप्निल जोशी 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character
सीरियल कृष्णा में स्वप्निल जोशी ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया, जबकि वह उत्तर रामायण में कुश के किरदार में दिखाई दिए।

सौरभ राज जैन 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character

साल 2013 में सीरियल महाभारत प्रसारित होना शुरू हुआ था। इस सीरियल में कृष्ण का किरदार सौरभ राज जैन ने निभाया था। उन्होंने कसम से', 'यहां मैं घर-घर खेली', 'परिचय', 'देवों के देव महादेव' और 'उतरन' जैसे सीरियलों में काम किया।

विशाल करवाल 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character
विशाल करवाल टीवी सीरियल द्वारकाधीश एवं सीरियल परमावतार में भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए। लोगों को उनका किरदार काफी पसंद आया।

धृति भाटिया 
krishna-janmashtami-special-these-tv-actors-played-krishna-character
बता दें कि धृति भाटिया ने बाल गोपाल कृष्णा का किरदार निभा कर काफी सुर्खियां बटोरी। उन्होंने माता की चौकी सीरियल में दुर्गा का रोल भी निभाया।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: