इधर 'साहो' को मिली थर्ड क्लास रेटिंग तो उधर लोगों ने बनाया मजाक, देखकर हंसी नहीं रुकेगी - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

इधर 'साहो' को मिली थर्ड क्लास रेटिंग तो उधर लोगों ने बनाया मजाक, देखकर हंसी नहीं रुकेगी

इधर 'साहो' को मिली थर्ड क्लास रेटिंग तो उधर लोगों ने बनाया मजाक, देखकर हंसी नहीं रुकेगी

<-- ADVERTISEMENT -->




Saaho-film-review-public-make-joke-of-film-story
आप सभी को अब तक पता तो चल ही गया होगा की प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' को क्रिटिक्स और पाठकों के द्वारा थर्ड क्लास रेटिंग मिली है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर साहो फिल्म को लेकर प्रभास का मजाक भी बनाया जा रहा है। फनी मीम बनाकर लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जो कि फिल्म से ज्यादा एंटरटेनिंग है। इसे देखने के बाद आप अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। 350 करोड़ लगाने के बावजूद फिल्म निर्माता एक हिट फिल्म देने में नाकामयाब रहे हैं।
Saaho-film-review-public-make-joke-of-film-story

यहां तक कि लोगों ने फिल्म के डायरेक्शन और स्टोरीलाइन को लेकर जमकर आलोचना भी की है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि कैसे लोगों ने प्रभास का मजाक बनाया है और इस तस्वीर में प्रभास की कंपैरिजन शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना और विकी कौशल के साथ की गई है, क्योंकि वह कम बजट में ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
Saaho-film-review-public-make-joke-of-film-story

कुछ लोगों ने तो 'साहो' फिल्म की तुलना सलमान खान की फिल्म रेस 3 से भी कर दी है और इन पर फनी तस्वीरें बनाई गई है जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि एक्शन के मामले में इस फिल्म का हॉलीवुड से तुलना करना बनता है, लेकिन स्टोरीलाइन और डायरेक्शन भी कुछ चीज होती है जो इस फिल्म में बिल्कुल देखने को नहीं मिली है। कई लोगों का तो कहना है कि स्टोरी यहां से वहां होती रहती है और सिर्फ मारधाड़ और एक्शन के अलावा इस फिल्म में कुछ नहीं है।
Saaho-film-review-public-make-joke-of-film-story

350 करोड़ बजट ही नहीं बल्कि फिल्म को बनाने में 4 एक्शन डायरेक्टर भी हायर किए गए थे तो वही दमदार स्टार कास्ट होने के बावजूद यह फिल्म लोगों के दिल जीतने में नाकामयाब रही है और पब्लिक ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन को बकवास बताया है, क्योंकि फिल्म में खुद प्रभास हिंदी बोलते हुए नजर आए हैं जो कि एक तेलुगु स्टार है और इनकी हिंदी भी कमजोर है।
Saaho-film-review-public-make-joke-of-film-story





<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: