17 साल की उम्र मे मशहूर स्टार बन गई ये लड़की, देसी कपड़ों मे लगती है दोगुना खूबसूरत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

17 साल की उम्र मे मशहूर स्टार बन गई ये लड़की, देसी कपड़ों मे लगती है दोगुना खूबसूरत

17 साल की उम्र मे मशहूर स्टार बन गई ये लड़की, देसी कपड़ों मे लगती है दोगुना खूबसूरत

<-- ADVERTISEMENT -->


anushka sen
बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन जगत मे कुछ कलाकारों ने छोटी सी उम्र मे कामयाबी के झंडे गाढ़ दिये है। आज वह किसी बड़े स्टार की तरह अपनी पहचान बना चुके है। हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहें है उनका नाम अनुष्का सेन है। अनुष्का को आप भली-भांति जानते होंगे क्योंकि वह टीवी और सोशल मीडिया का जाना माना नाम है।
anushka sen

अनुष्का सेन की उम्र महज 17 साल है। उनका जन्म 4 अगस्त 2002 को हुआ है। छोटी सी उम्र मे अनुष्का ने जो मुकाम हासिल कर लिया है वो बहुत बड़ी बात है। अनुष्का को कुछ साल पहले 'बाल वीर' सीरियल मे अभिनय करते देखा होगा। इसके अलावा वह और भी धारावाहिक मे काम कर चुकी है।
anushka sen

अनुष्का सेन ने टेलीविजन के मशहूर सीरियल 'झांसी की रानी' मे रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका भी निभाई है। जिसकी वजह से वह अब पूरे हिंदुस्तान मे पहचानी जाती है। वाक्य मे अनुष्का किसी बड़ी टीवी सेलेब्स की तरह लोगों के दिलों मे अपनी जगह बना चुकी है। यही नही यह क्यूट अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर है।
anushka sen

अनुष्का सेन के इंस्टाग्राम पर 4.3 मिलियन फॉलोअर्स है जो किसी 17 वर्षीय लड़की के लिए बहुत ज्यादा बड़ी बात है। कई बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड लेकर अनुष्का के पास प्रमोशन करवाने के लिए आते है। और अनुष्का उनसे मुंह मांगी रकम वसूल करती है।
anushka sen

सोशल मीडिया पर अनुष्का सेन काफी ज्यादा सक्रिय रहती है और वहां वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। अब आप इन तस्वीरों को ही देख लीजिए देसी कपड़ों मे ये 17 साल की अभिनेत्री दोगुना खूबसूरत लग रही है। और लाखों लोगों अनुष्का के स्टाइल और खूबसूरती के दीवाने बन चुके है।


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

TV Celebs

Post A Comment:

0 comments: