प्रियंका की डॉगी पहनती है 36 हज़ार की डिजाइनर जैकेट, इन रुपयों में खरीद सकते है 3 लग्जरी ड्रेसेस - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

प्रियंका की डॉगी पहनती है 36 हज़ार की डिजाइनर जैकेट, इन रुपयों में खरीद सकते है 3 लग्जरी ड्रेसेस

Priyanka Chopra gets her dog Rs 36000 jacket- प्रियंका की डॉगी पहनती है 36 हज़ार की डिजाइनर जैकेट, इन रुपयों में खरीद सकते है 3 लग्जरी कार

<-- ADVERTISEMENT -->

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है प्रियंका बेहद आलिशान लाइफ जीने की शौकीन है। प्रियंका बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। प्रियंका ने पिछले साल हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से शादी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी की प्रियंका ही नहीं उनकी डॉगी डियाना भी बेहद लग्जरी लाइफ जीती है। प्रियंका की डॉगी डियाना ढाई साल की है। खबरों की माने तो प्रियंका की डॉगी करीब 36 हज़ार रुपए की डिजाइनर जैकेट पहनती है। इस जैकेट में लाल, काला और सिलेटी तीन रंग है। इन रुपयों में आप आसानी से तीन लग्जरी कार खरीद सकते है।


जानिए विस्तार से -

न्यूयॉर्क में रहती है डियाना


डियाना की डिजाइनर जैकेट की कीमत 36 हज़ार रुपए है। इतनी कीमत में एक एक घर भी खरीदा जा सकता है। प्रियंका की डॉगी फिलहाल उनके न्यूयॉर्क वाले घर में रह रही है। जहां प्रियंका ने अपनी डॉगी के लिए एक स्पेशल रूम भी बनवाया है। इस रूम में डियाना के लिए एसी, खिलौने और एक स्पेशल बैड के साथ कई अन्य सुविधाएं मौजूद है।

ढाई साल की है डियाना


प्रियंका की डॉगी डियाना की उम्र ढाई साल है। पिछले साल सितंबर महीने में प्रियंका ने अपनी डॉगी डियाना का दूसरा जन्मदिन मनाया था। दिलचस्प बात तो ये है की इंस्टाग्राम पर डियाना को करीब 96 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो कर रहे है। फिलहाल प्रियंका अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में बीजी है।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: