बॉलीवुड मे हर साल कई नए सितारे डेब्यू करते है, जिनमें से कुछ सितारे सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करते है, और कुछ अचानक गुमनाम हो जाते है, और अपने पीछे बस अपनी कुछ यादगार फिल्में ही छोड़ जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे मे बताएंगे जो अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए है।
शादाब खान
शादाब खान बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलन गब्बर सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अमजद खान के बेटे है। इन्होने लगभग 23 साल पहले 1996 मे फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से बॉलीवुड मे अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म मे उनके साथ रानी मुखर्जी लीड रोल मे थी और यही फिल्म शादाब खान की पहली और आखिरी फिल्म बन गई।
सरफराज खान

बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर कादर खान के बेटे सरफराज खान भी बॉलीवुड मे अपना जलवा बिखेरने मे बुरी तरह नाकाम रहे। इन्होने 'तेरे नाम', 'बाजार', 'वांटेड' और 'मिलेंगे मिलेंगे' जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों मे काम किया है। आखिरी बार इन्हे साल 2013 मे फिल्म 'रमैया वस्तावैया' मे देखा गया था।
फरदीन खान

फरदीन खान ने बॉलीवुड मे साल 1998 मे रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम अगन' से अपने सफर की शुरुआत की थी, और कुछ ही समय मे इनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स मे होने लगी, लेकिन धीरे-धीरे इनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी 2010 के बाद इन्हे किसी भी फिल्म मे नही देखा गया।
जायद खान

जायद खान भी बॉलीवुड के बड़े फ्लॉप अभिनेताओं मे शामिल किए जाते है। इन्होने अपने पूरे करियर मे लीड रोल मे कोई भी अच्छी फिल्म नही दी है। आखिरी बार इन्हे साल 2015 मे फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' मे देखा गया था।
साहिल खान

साहिल खान बॉलीवुड मे सबसे दमदार बॉडी वाले अभिनेताओं मे शामिल किए जाते है। इन्होने साल 2001 मे फिल्म 'स्टाइल' से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, लेकिन इनकी दमदार बॉडी इनके करियर को फ्लॉप होने से नही बचा सकी।
Post A Comment:
0 comments: