कंगना रनौत की फिल्म मणिकार्णिका को लेकर चल रहा विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है। ये फिल्म 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। करणी सेना लगातार फिल्म का विरोध कर रही है। फिल्म के विरोध करता है मोदी को लेकर परेशान किया तो बर्बाद कर देंगे कंगना रनौत के इस बयान पर करणी सेना ने पलटवार किया है। कंगना रनौत की बात का जवाब देते हुए करणी सेना ने कहा कि अगर कंगना हमें धमकी देगी तो हम उन्हें महाराष्ट्र में आसानी से नहीं चलने देंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र करणी सेना के प्रेसिडेंट अजय सिंह सेंगर ने अपने बयान में कहा कि अगर कंगना हमें ऐसे धमकी देती हैं तो उन्हें मुंबई में आसानी से चलने नहीं देंगे। वे कंगना की फिल्म सेट्स को जला देंगे। फिल्म मणिकर्णिका को लेकर करणी सेना का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई के ब्रिटिश अफसर संग दिखाए गए रिलेशन पर उनको आपत्ति है।

करणी सेना के मुताबिक, फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई का एक नृत्य दिखाया गया है, जो रानी लक्ष्मीबाई का अपमान है। कंगना रनौत ने करणी सेना पर पलटवार करते हुए कहा कि 4 इतिहासकारों ने मणिकर्णिका को प्रमाणित किया है। हमें सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट मिल चुका है। हमने इस बारे में करणी सेना को भी विस्तार से जानकारी दे दी है। लेकिन इसके बावजूद वे हमें परेशान कर रहे हैं। अगर वे अपनी हरकतों को बंद नहीं करते तो मैं बता दूं कि मैं भी एक राजपूत हूं और मैं एक-एक को बर्बाद कर दूंगी।

बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म मणिकार्णिका के गौरव, देशभक्ति, पराक्रम और त्याग पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अंकिता लोखंडे, जिशु सेनगुप्ता, अतुल कुलर्कणी, सुरेश और डैनी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Post A Comment:
0 comments: