खुले बालो में परी दिखती है ये एक्ट्रेस, सिर्फ 6 साल की उम्र में की थी अपने अभिनय की शुरुआत - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

खुले बालो में परी दिखती है ये एक्ट्रेस, सिर्फ 6 साल की उम्र में की थी अपने अभिनय की शुरुआत

Reem-sameer-saikh. खुले बालो में परी दिखती है ये एक्ट्रेस, सिर्फ 6 साल की उम्र में की थी अपने अभिनय की शुरुआत

<-- ADVERTISEMENT -->

टीवी इन्डस्ट्री की नई पीढ़ी के उभरते अभिनेत्रियों में से एक नाम रीम समीर शेख का भी आता है। आपको ये जानकर यक़ीन नहीं होगा की रीम समीर शेख की उम्र अभी सिर्फ 17 साल की है। इतनी कम उम्र में पूरे भारत का दिल जितने वाली ये टीवी अभिनेत्री आज लाखों लोगों के दिल की धड़कन बन चुकी है। इनका जन्म हुआ 8 सितंबर 2002 में वह मुंबई शहर की रहने वाली है।

reem-sameer-saikh

इन्होने सिर्फ 6 साल की उम्र में ही हिंदी टेलीविज़न की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें नीर भरे तेरे नैना में मुख्य किरदार के लिए चुना गया। वह विभिन्न उत्पादों के लिए 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी है। उन्हें अपने शानदार अभिनय के लिए ढेर सारे पुरस्कार भी मिले। 2018 का फेमस शो तू आशिक़ी में वह सनाया के किरदार में नजर आई।

reem-sameer-saikh

MUST READ

reem-sameer-saikh

वैसे तो रीम समीर शेख अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पद करती रहती है लेकिन ज़्यादा तस्वीरें उनकी खुले बालो में ही नजर आती है जिससे उनके चेहरे पर दुगना खूबसूरती झलकती है। अगर रीम समीर शेख जैसी अभिनेत्रियां टीवी इन्डस्ट्री में और होती तो शायद आज टीवी सीरियल्स की पॉपुलरटी बॉलीवुड फिल्मों से भी अधिक होती।


<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

TV Celebs

Post A Comment:

0 comments: