Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

'मणिकर्णिका' के लिए कंगना रनौत की तारीफ में इतना बह गए कमाल आर खान, कर दिया ऐसा ब्लंडर

'मणिकर्णिका' के लिए कंगना रनौत की तारीफ में इतना बह गए कमाल आर खान, कर दिया ऐसा ब्लंडर

<-- ADVERTISEMENT -->




कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। कमाल आर खान ने फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर अपना रिव्यू दिया है। कमाल आर खान बॉलीवुड में केआरके के नाम से लोकप्रिय है। केआरके अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर ट्रोल होते रहते है। कई बड़ी फिल्में और स्टार्स उनके खराब रिव्यूज का शिकार हो चुके है। वैसे तो केआरके फिल्मों के निगेटिव रिव्यू के लिए मशहूर है। लेकिन फिल्म 'मणिकर्णिका' की उन्होंने जमकर तारीफ की है। मणिकर्णिका के रिव्यू के लिए लोग केआरके की काफी तारीफ भी कर रहे है। लेकिन वे कंगना की तारीफ में इतना बह गए की रिव्यू में एक बड़ा ब्लंडर भी कर बैठे।

kamaal-r-khan-krk-manikarnika-movie-review-big-blunder-bhagat-singh-meerut-kangana-ranaut

जानिए विस्तार से -

कंगना की तारीफ के चक्कर में कर दिया ऐसा ब्लंडर


केआरके ने मणिकर्णिका का पॉजिटिव रिव्यू दिया है। लेकिन फिल्म और कंगना की तारीफ करने के चक्कर में उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल, केआरके ने रिव्यू देते समय 1857 की क्रांति से संबंधित कुछ गलत बातें कह दी। केआरके ने रिव्यू में कहा- "फिल्म मणिकर्णिका रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित है। मैंने स्कूल में रानी के बारे में पढ़ा जरूर था, लेकिन ये फिल्म देखने के बाद मुझे पूरी तरह पता चला कि वास्तव में क्या हुआ था? रानी लक्ष्मीबाई 18वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी। जब अंग्रेजों ने लगभग पूरे भारत पर कब्जा कर लिया था। और भगत सिंह ने मेरठ में आजादी का बिगुल बजा दिया था।"

भगत का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था

kamaal-r-khan-krk-manikarnika-movie-review-big-blunder-bhagat-singh-meerut-kangana-ranaut

केआरके ने 'मणिकर्णिका' के रिव्यू में भगत सिंह का नाम लिया। लेकिन उस समय भगत सिंह पैसा भी नहीं हुए थे। क्योंकि भगत का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था। वहीं मेरठ में आजादी का बिगुल मंगल पांडे ने बजाया था। मंगल पांडे ने ही 1857 की क्रांति के समय अंग्रेजों से विद्रोह शुरू किया था।

गलती के लिए केआरके ट्वीट कर मांगी माफी


हालांकि केआरके ने रिव्यू में गलती के लिए ट्वीट कर माफी मांग ली। केआरके ने ट्वीट कर लिखा, "मैंने मेरे रिव्यू में भगत सिंह का नाम लिया, जबकि 1857 क्रांति का बिगुल बजाने वाले मंगल पांडे थे। इसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।"

कई स्टार्स पर दे चुके है विवादित बयान

kamaal-r-khan-krk-manikarnika-movie-review-big-blunder-bhagat-singh-meerut-kangana-ranaut

गौरतलब ही की केआरके अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में विवादित टिप्पणियां करते रहते है। वे कंगना रनौत, अक्षय कुमार और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स को लेकर विवादित बयान दे चुके है। इतना ही नहीं आमिर खान के साथ तो इनका विवाद इतना बढ़ गया था की ट्विटर ने इनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया था।

🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽

Download Movie





<-- ADVERTISEMENT -->

Celebs Gossips

controversy

Post A Comment:

0 comments: