बॉलीवुड मे कई ऐसे एक्टर है, जो अपनी पहचान बनाने के लिए सालों से मेहनत कर रहे है। इन अभिनेताओं के अंदर टैलेंट तो खूब है, लेकिन इनके टैलेंट के मुकाबले इनकी लोक्प्रियता काफी कम है। इन अभिनेताओं ने सपोर्टिंग रोल मे काफी अच्छा काम किया है। आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे मे आपको बताते है।
1- यशपाल शर्मा
यशपाल शर्मा एक ऐसे एक्टर है जो अपने स्कूल के दिनों मे फीस भरने के लिए होटल मे बर्तन धोने का काम किया करते थे। इन्होने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1998 मे फिल्म 'हजार चौरासी की मां' से की थी और अब तक कई फिल्मों मे अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है।
2- वृजेश हिरजी
बृजेश हिरजी को बॉलीवुड मे फिल्मों मे छोटे-छोटे रोल मिलते है, लेकिन अपने छोटे से रोल मे ही वृजेश अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ देते है। इन्होने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1998 मे फिल्म 'सच अ लॉन्ग जर्नी' से की थी।
3- मुकेश तिवारी
मुकेश तिवारी ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1998 मे फिल्म 'चाइना गेट' से की थी। मुकेश तिवारी बॉलीवुड की फिल्मों मे सपोर्टिंग विलन और दमदार कॉमेडी वाले किरदार निभा चुके है। इनकी दमदार एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है।
4- ओमी वैद्य
ओमी वैद्य एक बेहतरीन एक्टर है इन्हे साल 2009 मे रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' मे इनके किरदार चतुर रामालिंगम (द साइलेंसर) के लिए जाना जाता है। इनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने उन्हे फैंस के बीच थोड़ी पहचान दिलाई, लेकिन इन्हे ज्यादा फिल्में नही दिला सकी।
Post A Comment:
0 comments: