बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कुछ अलग स्टोरी वाली फिल्म लेकर आए हैं | इनकी फिल्म 'वॉय चीट इंडिया' 18 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शिक्षण में हो रहे करप्शन पर आधारित इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन उन उम्मीदों पर पानी फिर गया है |
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने 1.71 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन करीब 2 करोड़ कमाए, लेकिन तीसरे दिन रविवार होने के कारण कमाई करीब तीन करोड़ के आसपास पहुंच गई है | रविवार होने के कारण कमाई में भारी उछाल नजर आया लेकिन आने वाले दिनों में डाउनफॉल नजर आएगा |

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले 'चीट इंडिया' रखा गया था, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस नाम पर आती जाता है जिसकी वजह से फिल्म का नाम बदलकर वाइफ चीट इंडिया रखा गया | इस फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग कुछ खास अच्छी नहीं है | इसके अलावा मुख्य भूमिका में श्रेया धनवंतरी है और इस फिल्म के डायरेक्टर सौमिक सेन है | रिलीज से पहले ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 5 करोड़ के आसपास रहेगा, लेकिन उनसे आधी भी कमाई नहीं हुई | अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म कितने करोड़ तक कमाने में कामयाब रहती है |
Post A Comment:
0 comments: