फिल्मों के साथ साथ अब वेब सीरीज भी लोगों को खूब पसंद आने लगी है। कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं, जिनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती आ रही है, या फिर अब इन सितारों को बहुत ही कम फिल्मों मे काम मिल रहा है। लेकिन अब इन सितारों को वेब सीरीज का सहारा मिल चुका है। आइये हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे मे आपको बताते है।
सैफ अली खान
सैफ अली खान बॉलीवुड के उन अभिनेताओं मे शामिल है, जिनकी फिल्में पिछलेे कई सालों से लगातार फ्लॉप होती आ रही है, लेकिन साल 2018 मे रिलीज हुई इनकी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज माना गया, और इस सीरीज मे सैफ अली खान के अभिनय को खूब पसंद किया गया।
अली फजल
अली फजल ने फिल्मों मे अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 2008 मे रिलीज हुई फिल्म 'The Other End of the Line' से की थी। बॉलीवुड फिल्मों मे इनका करियर खास नही रहा, लेकिन साल 2018 मे अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' मे इन्हे खूब पसंद किया गया, और इस वेब सीरीज के बाद भारत मे वेब सीरीज को देखने वालों की संख्या मे भी बढोत्तरी हुई।
अरुणोदय सिंह
अरुणोदय सिंह ने साल 2009 मे फिल्म 'सिकंदर' से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी, लेकिन इन्हे बॉलीवुड मे लोकप्रियता नही मिल पाई। साल 2018 मे इनकी वेब सीरीज 'अपहरण' रिलीज हुई, जिसे IMDB पर 8.8 की रेटिंग मिली हुई है।
MUST READ
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू तो बचपन से ही बॉलीवुड की फिल्मों मे काम करते आ रहे है, लेकिन इन्हे बॉलीवुड मे एक सुपरस्टार का दर्जा नही मिल पाया। आपको बता दे कि 7 फरवरी को जी5 एप पर इनकी वेब सीरीज 'अभय' रिलीज होने वाली है, जिसमे कुणाल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार मे नजर आएंगे।
अमित साध
अमित साध ने बॉलीवुड फिल्मो मे अपना डेब्यू साल 2010 मे फिल्म 'Phoonk 2' से किया था,और अब तक कई बेहतरीन फिल्मों मे काम कर चुके है। इनकी वेब सीरीज 'ब्रीथ' साल 2018 मे रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ आर माधवन भी नजर आए थे।
Post A Comment:
0 comments: