Box Office : पहले ही दिन 'मणिकर्णिका' ने मचाया तहलका, मिली बंपर ओपनिंग, देखिए रेटिंग - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Box Office : पहले ही दिन 'मणिकर्णिका' ने मचाया तहलका, मिली बंपर ओपनिंग, देखिए रेटिंग

Manikarnika Review Taran Adarsh.Box Office : पहले ही दिन 'मणिकर्णिका' ने मचाया तहलका, मिली बंपर ओपनिंग, देखिए रेटिंग

<-- ADVERTISEMENT -->

इतिहास के पन्नों में अमर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था | इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार कंगना रनौत निभा रही है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को पहले ही दिन बंपर ओपनिंग मिली है, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में क्रिटिक्स रिव्यू दिखाने वाले हैं |

manikarnika film review backtobollywood


तरण आदर्श का रिव्यू

पॉपुलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस को मणिकर्णिका फिल्म का रिव्यू शेयर किया और उन्होंने 5 में से 3.5 स्टार दिए | तारीफ करते हुए उन्होंने बताया की यह फिल्म लोगों को इंस्पायर करती है और देखने के बाद भारतीय होने का गर्व महसूस होता है |

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

manikarnika film review backtobollywood

इस फिल्म में सुरेश ओबेरॉय पेशवा का किरदार निभाया है तो वहीं कंगना रनौत ने मनु उर्फ मणिकर्णिका | शुरुआत में पेशवा के घर मनु का जन्म होता है जो बचपन से ही साहसी और बेहद सुंदर होती है | बस इसी वजह से उनके राजगुरु यानी ( कुलभूषण खरबंदा ) की निगाहें उन पर पड़ती है और बाद में वह मणिकर्णिका की शादी झांसी के राजा गंगाधर राव नेवलकर ( जिशु सेनगुप्ता ) से कराते हैं | बाद में वह झांसी की रानी बनती है | मणिकर्णिका को अंग्रेजों के सामने सिर झुकाना बिल्कुल गलत लगता था, लेकिन बाद में घर का भेदी ही षड्यंत्र रचकर मणिकर्णिका की गोद उजाड़ता है | बस इसके बाद इस गद्दी के मालिक अंग्रेज हो जाते हैं |

हर तरफ पॉजिटिव रिव्यू

इस फिल्म को देखने के बाद लोग कंगना की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं तो वहीं अंकिता लोखंडे भी काफी शानदार एक्टिंग की है यह इनके करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म है |

पहले दिन का कलेक्शन

manikarnika film review backtobollywood

फिल्म एक्सपर्ट के मुताबिक मणिकर्णिका फिल्म पहले ही दिन 13 से 15 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर सकती है | ऑडियंस का भरपूर रिस्पांस ओर क्रिटिक्स के रिव्यू देखते हुए हैं यह हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म आने वाले दिनों में छप्पर फाड़ कलेक्शन करने वाली है |


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood

Movie Review

Post A Comment:

0 comments: