कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक नागिन 3 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं। हाल ही में नागिन 3 का प्रोमो जारी हुआ, जिसे देख कर लगता है कि आने वाले समय में शो में काफी मसाला देखने को मिल सकता है। बेला ने एक बार फिर से सहगल हाउस में वापसी कर ली है।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बेला माहिर की जान बचाने के लिए नागमणि लेने जाती है और विक्रांत भी उसके साथ जाता है। जबकि विष माहिर के साथ रहती है। लेकिन इसी दौरान माहिर अचानक से गायब हो जाता है। हाल ही में नागिन 3 का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सुमित्रा बेला से पूछते हुए नजर आ रही है कि क्या वह नागमणि लेकर आई है या नहीं। इसके बाद बेला सुमित्रा को नागमणि दे देती है और नागमणि लेने के बाद सुमित्रा काफी खुश नजर आती है। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि माहिर और विष सुमित्रा की कैद में है।
शो की कहानी की बात की जाए तो बेला माहिर की जिंदगी में वापस लौट आई है। लेकिन माहिर को बेला याद नहीं है। सुमित्रा और युवराज मिलकर माहिर को दवाइयां देते हैं, जिसकी वजह से उसकी दिमागी हालत खराब हो चुकी है। इसके बाद बेला सुमित्रा और युवराज को उसके किए की सजा देने के लिए अपनी तैयारी कर रही है। बेला और माहिर की दोबारा से शादी भी हो जाती है। लेकिन बेला के सहगल हाउस में आने के बाद उसको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
सुमित्रा ने बेला को परेशान करने के लिए नया जाल बिछाया है। सुमित्रा ने बेला से नागमणि हासिल करने के लिए माहिर को जहर दिया, जिस वजह से माहिर का पूरा शरीर नीला पड़ जाता है और उसको बचाने का केवल एक ही तरीका है वो है नागमणि। माहिर को बचाने के लिए बेला नागमणि लेनी जाती है। अब देखना होगा कि क्या बेला माहिर की जान बचाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।
Post A Comment:
0 comments: