'फिल्म 2.0' 29 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई। 'फिल्म 2.0' को भारत की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया जा रहा है।

शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 543 करोड़ की लागत से बनने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म है। लेकिन फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। आइए जानते हैं उस खबर के बारे में.
फिल्म निर्माता शंकर ने '3.0' बनाने के संदेश तो पहले ही अपनी फिल्म 2.0 में दे दिए थे। निर्देशक शंकर ने साफ कर दिया है कि वे इस को फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत के बिना सोच भी नहीं सकते। क्योंकि रजनीकांत की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। 'फिल्म 2.0' के सफल होने का श्रेय उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दिया।
ये है बड़ी खबर
भारतीय फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक शंकर ने '2.0' के प्रमोशन इवेंट पर साफ तौर पर कहा हम निश्चित तौर पर ही '3.0' की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म की फ्रेंचाइजी रजनी सर के बिना सोच भी नहीं सकते। जब भी मेरे दिमाग में चिट्टी के किरदार का ख्याल आता है, तो सबसे पहले रजनीकांत का चेहरा मेरे सामने आता है। उन्होंने कहा कि एक दशर्क के तौर पर मैं चाहता हूँ कि भारत में सुपरमैन, स्पाइडर मैन और बैटमैन तीनों फ्रैंचाइज़ी हो। सुपरहीरो के रूप में चिट्टी के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया और खूब प्यार दिया। मैं एक बार फिर से चिट्टी के किरदार को पर्दे पर एक नए रूप में दिखाना चाहता हूं। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करके 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
Post A Comment:
0 comments: