लोगो मेे सही आहार के प्रति जागरूकता लाने के लिए विश्व सुंदरी मनुशी सोशल मीडिया पर चला रही हैं कैंपेन - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

लोगो मेे सही आहार के प्रति जागरूकता लाने के लिए विश्व सुंदरी मनुशी सोशल मीडिया पर चला रही हैं कैंपेन

लोगो मेे सही आहार के प्रति जागरूकता लाने के लिए विश्व सुंदरी मनुशी सोशल मीडिया पर चला रही हैं कैंपेन

<-- ADVERTISEMENT -->


Vishnu-Sundari-Manushi-is-running-a-campaign-on-social-media-to-bring-awareness-of-right-diet-to-people

राष्ट्रीय आहार सप्ताह के उपलक्ष मेे पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड अभिनेत्री मनुशी चिल्लर ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चलाया है। यह कैंपेन उन्होंने लोगो मेे सही आहार को लेने के लिए जागरूकता लाने के लिए चलाया है और अपने सफ़र को भी सही आहार के साथ शेयर किया है।

Vishnu-Sundari-Manushi-is-running-a-campaign-on-social-media-to-bring-awareness-of-right-diet-to-people

एक वीडियो मेे जिसे मानुशी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमे वो अपना अनुभव शेयर करती हुई नजर आ रही है कि उन्होंने कौन से सही आहार लिए जिससे की वो स्वस्थ रह सके जब वो मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए कॉलेज मेे तैयारी कर रही थी।

Vishnu-Sundari-Manushi-is-running-a-campaign-on-social-media-to-bring-awareness-of-right-diet-to-people

मै ये बात बार बार कहती हूं कि हम जैसा खाते है वैसा ही हम पाते है और हमे इस के लिए बेहद सतर्क लेना चाहिए कि हम क्या खा रहे है। सही आहार हमे स्वाथ रहने में काफी सहयोग करते है और मै अपने सोशल मीडिया से ये हर उस इंसान तक पहुंचाना चाहती हूं जिन तक मै ये बात पहुंचा सकू। हम सही आहार से अपने भीतर सकारात्मकता ला सकते हैं। मनुशी ने कहा।

मनुशी चिल्लर जो कि मेडिकल बैकग्राउंड से आईं है इस बात का पूरा श्रेय अपने माता पिता को देती है कि सही आहार का ज्ञान उनको अपने माता पिता द्वारा हि प्राप्त हो पाया है।

Vishnu-Sundari-Manushi-is-running-a-campaign-on-social-media-to-bring-awareness-of-right-diet-to-people

मेरे माता पिता चिकित्सक है और वो हमेशा मुझसे कहते है कि हमारे खाने कि आदत और जो आहार हम लेते है वो हमारी स्वस्थता को दर्शाती है। इन सब को जानने के उपरांत में एक स्वस्थ जीवन जीने में सफल हुई हूं।

Vishnu-Sundari-Manushi-is-running-a-campaign-on-social-media-to-bring-awareness-of-right-diet-to-people

यह एक मजेदार सोशल मीडिया जागरूक कैंपेन है और मै हर उस इंसान से कनेक्ट होना चहती हूं जिनकी सोच आहार को के कर मेरे जैसी हो मनुशी ने आगे जोड़ा।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।


<-- ADVERTISEMENT -->

bollywood celebs

Celebs Gossips

Post A Comment:

0 comments: