सोनम कपूर के बेबी शॉवर की फोटोज में दिखा कुछ ऐसा कि लोगों ने लिखा- "अरी मोरी मैया, जे का देख लियो" - BackToBollywood

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

सोनम कपूर के बेबी शॉवर की फोटोज में दिखा कुछ ऐसा कि लोगों ने लिखा- "अरी मोरी मैया, जे का देख लियो"


<-- ADVERTISEMENT -->

हाल ही में एक्ट्रेस का बेबी शावर हुआ और इस दौरान एक्ट्रेस की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोनम के लंदन वाले घर में बेबी शॉवर पार्टी रखी गई. इस दौरान सोनम कपूर की बहन रिया वहां मौजूद थीं और बेबी शॉवर की कई तस्वीरों (Sonam Kapoor Baby Shower) को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस बेबी शावर में म्यूजिशियन लियो कल्याण भी पहुंचे, जिनके लुक को लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं।

सोनम कपूर और लिओ कल्याण की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अरी मोरी मैया, जे का देख लियो।"

एक अन्य यूजर ने लिओ की तुलना रणवीर सिंह से करते हुए लिखा है, "रणवीर सिंह क्या कर रहा है यहां?"

एक यूजर का कमेंट है, "ये क्या नौटंकी है?" एक यूजर का कमेंट है, "ये बेबी है या बाबा?"

वहीं एक यूजर का कमेंट हैं, "ये कौनसा प्राणी है?"

sonam kapoor baby shower postsonam kapoor baby shower post

एक यूजर ने लिखा है, "साथ में कौन है? मैं डर गई?"

एक यूजर का कमेंट है, "तौबा-तौबा सारा मूड खराब कर दिया।"

वहीं, कुछ यूजर उन्हें रणबीर कपूर और करन जौहर भी बता रहे हैं।



<-- ADVERTISEMENT -->

AutoDesk

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: